सेंसेक्स की टॉप 10 सबसे वैल्यूएबल कंपनियों में से 8 के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में पिछले सप्ताह कुल मिलाकर 2,07,501.58 करोड़ रुपये की गिरावट आई। केवल बजाज फाइनेंस और हिंदुस्तान यूनिलीवर के मार्केट कैप में बढ़ोतरी हुई। सबसे ज्यादा नुकसान में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और भारती एयरटेल रहीं। बीते सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 932.42 अंक या 1.11 प्रतिशत के नुकसान में रहा। सप्ताह के दौरान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का मार्केट कैप 56,279.35 करोड़ रुपये घटकर 11,81,450.30 करोड़ रुपये पर आ गया।
इसी तरह Bharti Airtel का मार्केट कैप 54,483.62 करोड़ रुपये घटकर 10,95,887.62 करोड़ रुपये, रिलायंस इंडस्ट्रीज का 44,048.2 करोड़ रुपये घटकर 20,22,901.67 करोड़ रुपये, इंफोसिस का 18,818.86 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 6,62,564.94 करोड़ रुपये, ICICI Bank का 14,556.84 करोड़ रुपये घटकर 10,14,913.73 करोड़ रुपये, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का 11,954.25 करोड़ रुपये घटकर 5,83,322.91 करोड़ रुपये, HDFC Bank का 4,370.71 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 15,20,969.01 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक का मार्केट कैप 2,989.75 करोड़ रुपये घटकर 7,21,555.53 करोड़ रुपये रह गया।
बाकी 2 कंपनियों का मार्केट कैप कितना बढ़ा
इस रुख के उलट हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का मार्केट कैप 42,363.13 करोड़ रुपये बढ़कर 5,92,120.49 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 5,033.57 करोड़ रुपये बढ़कर 5,80,010.68 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: HDFC Bank, TCS, भारती एयरटेल, ICICI Bank, भारतीय स्टेट बैंक, इंफोसिस, LIC, बजाज फाइनेंस और हिंदुस्तान यूनिलीवर का स्थान रहा।
नए सप्ताह में शेयर मार्केट में ये कंपनियां होंगी लिस्ट
नए सप्ताह में 14 जुलाई को मेनबोर्ड सेगमेंट में Travel Food Services के शेयर BSE, NSE पर लिस्ट होंगे। इसी दिन Chemkart India IPO की लिस्टिंग BSE SME पर और Smarten Power Systems IPO की लिस्टिंग NSE SME पर होगी। 15 जुलाई को BSE SME पर GLEN Industries के शेयर शुरुआत करेंगे। 16 जुलाई को BSE SME पर Asston Pharmaceuticals और 17 जुलाई को BSE, NSE पर Smartworks Coworking Spaces की लिस्टिंग होगी।
नए हफ्ते में BSE SME पर 16 जुलाई को CFF Fluid Control का FPO भी लिस्ट होने वाला है। यह 8.45 गुना भरा था। जब शेयर बाजार में पहले से लिस्टेड कोई कंपनी अतिरिक्त शेयर जारी करके पैसे जुटाती है तो इसे फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) कहते हैं। यह शेयरों का सेकेंडरी इश्यू होता है।
Source: MoneyControl