सेंसेक्स की टॉप कंपनियों को 2 लाख करोड़ का झटका, आठ दिग्गज डूबे, सिर्फ इन दो कंपनियों को मुनाफा

Share market news: पिछले हफ्ते शेयर बाजार में आई गिरावट ने देश की सबसे बड़ी कंपनियों को भी नहीं छोड़ा। सेंसेक्स की टॉप 10 में से 8 कंपनियों के मार्केट कैप में जबरदस्त गिरावट देखी गई। इस गिरावट की वजह से इन कंपनियों की कुल वैल्यू 2.07 लाख करोड़ रुपये तक घट गई। सबसे ज्यादा झटका टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और भारती एयरटेल को लगा है।

TCS और एयरटेल को सबसे बड़ा नुकसान

TCS का बाजार पूंजीकरण 56,279 करोड़ रुपये घटकर 11.81 लाख करोड़ रुपये रह गया। इसके पीछे कंपनी के कमजोर तिमाही नतीजे रहे, जो निवेशकों को लुभाने में नाकाम रहे। शुक्रवार को कंपनी के शेयर में करीब 3.5% की गिरावट दर्ज की गई। वहीं, भारती एयरटेल का मार्केट कैप 54,483 करोड़ रुपये गिरकर 10.95 लाख करोड़ रुपये पर आ गया।

रिलायंस से लेकर ICICI बैंक तक सबकी हालत खराब

रिलायंस इंडस्ट्रीज, जो अब भी देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बनी हुई है, उसका मार्केट कैप 44,048 करोड़ रुपये घटकर 20.22 लाख करोड़ रुपये हो गया। इसी तरह, इन्फोसिस का मूल्यांकन 18,818 करोड़ रुपये घटकर 6.62 लाख करोड़ रुपये पर आ गया।

आईसीआईसीआई बैंक को भी नुकसान झेलना पड़ा, जहां इसका बाजार पूंजीकरण 14,556 करोड़ रुपये गिरकर 10.14 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

LIC, HDFC और SBI भी गिरे

भारतीय जीवन बीमा निगम यानी LIC का मूल्यांकन 11,954 करोड़ रुपये घटकर 5.83 लाख करोड़ रुपये पर आ गया। HDFC बैंक के मार्केट कैप में 4,370 करोड़ की गिरावट आई और अब ये 15.20 लाख करोड़ रुपये रह गया है। इसी तरह, SBI का मूल्यांकन 2,989 करोड़ रुपये घटकर 7.21 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

कुछ कंपनियों ने दिया राहत का संकेत

इस गिरते माहौल के बीच बजाज फाइनेंस और हिंदुस्तान यूनिलीवर जैसी कंपनियों ने थोड़ी राहत दी। HUL का मार्केट कैप 42,363 करोड़ रुपये बढ़ा और 5.92 लाख करोड़ हो गया। इसकी वजह थी कंपनी द्वारा अपनी पहली महिला CEO और MD के रूप में प्रिया नायर की नियुक्ति, जिससे शेयर में करीब 5% की उछाल आया।

बजाज फाइनेंस का बाजार मूल्यांकन भी 5,033 करोड़ रुपये बढ़कर 5.80 लाख करोड़ रुपये हो गया।

टॉप 10 कंपनियों की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं

हालांकि मार्केट कैप में भारी उतार-चढ़ाव आया, फिर भी टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में बदलाव नहीं हुआ। पहले नंबर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज बनी रही, उसके बाद HDFC बैंक, TCS, भारती एयरटेल, ICICI बैंक, SBI, इन्फोसिस, LIC, बजाज फाइनेंस और HUL का स्थान रहा।

Source: Mint