सिर्फ 1 दिन में दो एक्सपर्ट ने कमाया करीब 2% रिटर्न, जानें आज कमाई के लिए तीनों दिग्गजों ने किन 5 स्टॉक्स पर खेला दांव

सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते Globe Capital के गौरव शर्मा, Prudent Corporate के प्रदीप होतचंदानी और Finversify की ध्वनि पटेल के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। पहले कारोबारी दिन की समाप्ति पर गौरव शर्मा के सुझाये स्टॉक्स ने 1.7% का रिटर्न दिया। पहले कारोबारी दिन की समाप्ति पर प्रदीप होतचंदानी के सुझाये स्टॉक्स ने 1.8% का निगेटिव रिटर्न दिया। पहले कारोबारी दिन की समाप्ति पर ध्वनि पटेल के सुझाये स्टॉक्स ने 2% का रिटर्न दिया। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया।

Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स

Globe Capital के गौरव शर्मा का कमाईवाला स्टॉकः BUY PG Electroplast

गौरव शर्मा ने इसमें 809 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 860 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 790 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

Prudent Corporate के प्रदीप होतचंदानी का कमाईवाला स्टॉकः BUY Castrol India

प्रदीप होतचंदानी ने इस स्टॉक में 224 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 221 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 255 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

Finversify की ध्वनि पटेल का कमाईवाला स्टॉकः BUY Bayer Crop

ध्वनि पटेल ने इस स्टॉक में 6345 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 6120 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 6770 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

चढ़ते बाजार में ये 4 स्टॉक्स लगायेंगे मुनाफे का तड़का, अलग-अलग सेक्टर से स्टॉक लेने से होगी तगड़ी कमाई

Globe Capital के गौरव शर्मा का कमाईवाला स्टॉकः BUY Bandhan Bank

गौरव शर्मा ने इसमें 180 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 190 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 175 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

Prudent Corporate के प्रदीप होतचंदानी का कमाईवाला स्टॉकः BUY KEI Industries

प्रदीप होतचंदानी ने इस स्टॉक में 3818 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 3700 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 4100 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।

क्या हैं खेल के नियम

ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेशियो होगा।

इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।

Source: MoneyControl