अगर आप जोमैटो और ब्लिंकिट जैसे ऐप इस्तेमाल करते हैं, तो जान लें कि इन दोनों कंपनियों की पेरेंट कंपनी इटरनल ने शेयर बाजार में जोरदार छलांग लगाई है। 22 जुलाई 2025 को NSE पर इटरनल का शेयर करीब 15% चढ़कर ₹311.25 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। इसने दो दिन में ही कंपनी की वैल्यू में ₹40,000 करोड़ का इजाफा कर दिया है।
अर्निंग्स रिपोर्ट के बाद आया उछाल
इस जबरदस्त बढ़त के पीछे कंपनी की जून क्वार्टर की दमदार कमाई रिपोर्ट है। इटरनल ने इस तिमाही में ₹7,167 करोड़ की कमाई की, जो पिछले साल की इसी अवधि में ₹4,206 करोड़ थी। हालांकि मुनाफा घटकर ₹25 करोड़ रह गया, लेकिन निवेश बढ़ने की वजह से यह माना जा रहा है कि लॉन्ग टर्म में फायदा मिलेगा।
दीपिंदर गोयल के नेट वर्थ में जबरदस्त बढ़ोतरी
इसी के साथ इटरनल के सीईओ दीपिंदर गोयल, जिनके पास कंपनी के 36.94 करोड़ शेयर हैं, उनकी संपत्ति में जबरदस्त बढ़त हुई है। कमाई रिपोर्ट के दिन शेयर ₹266 पर था, अब ₹311 पर पहुंचने से उनकी दौलत में ₹1,667 करोड़ का इजाफा हुआ है। इटरनल के शेयर्स मंगलवार को NSE पर ₹299.75 पर बंद हुए, जो 10.32% की बढ़त थी। इस रेट पर दीपिंदर गोयल की हिस्सेदारी की कुल वैल्यू करीब ₹11,071.86 करोड़ हो गई।
ब्लिंकिट बना नया हीरो
इस बार कमाई का बड़ा हिस्सा ब्लिंकिट से आया है। पहली बार, ब्लिंकिट की नेट आर्डर वैल्यू ने जोमैटो की फूड डिलीवरी को पीछे छोड़ दिया है। जेफ्रीज जैसे बड़े विश्लेषकों ने माना कि “हमने ब्लिंकिट की ताकत को कम आंका था”।
मार्केट कैप ₹3 लाख करोड़ के पार
इटरनल की मार्केट वैल्यू अब ₹3 लाख करोड़ से ऊपर पहुंच गई है। इसने विप्रो, टाटा मोटर्स, नेस्ले इंडिया, एशियन पेंट्स, सिप्ला जैसी बड़ी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है।
डिस्क्लेमर: इस लेख में दिए गए विचार और सिफारिशें व्यक्तिगत विश्लेषकों के हैं, ना कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच लें।
Source: Mint