सिंथॉल साबुन निर्माता कंपनी का स्टॉक आज 6% बढ़ा; Q1 बिजनेस अपडेट बाद इन्वेस्टर्स, ब्रोकरेज की बढ़ी रुचि

नई दिल्ली: एफएमसीजी सेक्टर की मशहूर कंपनी गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट लिमिटेड सोमवार के दिन बाजार में छाई हुई है। दरअसल हुआ यह है कि 7 जुलाई दिन सोमवार को मार्केट खुलते ही गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड कंपनी के शेयरों में 6.19% से अधिक की तेजी देखने को मिली है। जिसके चलते शेयर का भाव 1268 रुपए लेवल पर पहुंच गया है। बीते शुक्रवार के दिन यह शेयर 1192 रुपए के लेवल पर बंद हुआ था। आज की इस तेजी की मुख्य वजह कंपनी के फाइनेंशियल ईयर 2026 के पहले क्वार्टर के बिजनेस अपडेट को माना जा रहा है। दिए गए जानकारी के मुताबिक कंपनी का जून क्वार्टर का बिजनेस कई सारे मोर्चे पर मजबूत रहा है। गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड हिट, सिंथॉल, गोदरेज एक्सपर्ट, गोदरेज नंबर 1 जैसे मशहूर ब्रांड के तहत एफएमसीजी प्रोडक्ट सेल करती है।

ब्रोकरेज भी मानती है अच्छा रहा है बिजनेस अपडेट

गोदरेज कंज्यूमर के जून क्वार्टर के बिजनेस अपडेट के बाद नोमूरा ने अपनी एक रिसर्च रिपोर्ट में कहा है कि कंपनी का फाइनेंशियल ईयर 2026 का क्वार्टर वन का बिजनेस अपडेट अनुमान से बेहतर रहा है। भारत के बिजनेस में कंपनी का ग्रोथ डबल डिजिट कंसोलिडेशन रेवेन्यू ग्रोथ और मिड सिंगल डिजिट वॉल्यूम ग्रोथ के साथ बढ़ा है। जिस वजह से नोमूरा ब्रोकरेज ने गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट लिमिटेड के शेयर पर 1485 रुपए का टारगेट प्राइस सेट करते हुए खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है।
गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट लिमिटेड कंपनी ने बताया कि उनका जून क्वार्टर में स्टैंडअलोन बिजनेस का हाई सिंगल डिजिट वैल्यू ग्रोथ के साथ नजर आएगा जोकि मिड सिंगल डिजिट वॉल्यूम ग्रोथ से सपोर्ट पाएगा। गोदरेज कंज्यूमर ने बताया है कि डिमांड ट्रेंड्स में इंप्रूवमेंट देखा जा रहा है साथ ही ऑपरेशनल मोमेंटम में तेजी देखी जा रही है।

होम केयर सेगमेंट

गोदरेज कंज्यूमर ने बताया कि उनका होम केयर सेगमेंट बिजनेस लगातार स्ट्रांग बना हुआ है कंपनी इस सेगमेंट में डबल डिजिट वैल्यू और वॉल्यूम ग्रोथ के अनुमान के साथ बढ़ रही है।

पर्सनल केयर सेगमेंट

हालांकि गोदरेज कंज्यूमर कंपनी को पर्सनल केयर सेगमेंट में नरम ग्रोथ का सामना करना पड़ा है दरअसल कंपनी को साबुन के कैटेगरी में प्राइसिंग प्रेशर का सामना करना पड़ रहा है हालांकि कंपनी का एक्सक्लूसिव साबुन का परफॉर्मेंस अभी भी स्ट्रांग बना हुआ है। वहीं UVG डबल डिजिट रजिस्टर कर रहा है।

(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)

Source: Economic Times