Cochin Shipyard Ltd के शेयर शुक्रवार को 2% की तेज़ी के साथ 2,056.00 रुपए के लेवल पर बंद हुआ. इस स्टॉक में लगातार सात दिनों की गिरावट के बाद शुक्रवार को तेज़ी देखी गई. कंपनी का मार्केट कैप 54.11 हज़ार करोड़ रुपए है. आने वाले दिनों में यह स्टॉक एक बार फिर से 2250 रुपए का लेवल देख सकता है. निचले लेवल पर 1950 रुपए के लेवल पर इसमें सपोर्ट है.
भारत की अग्रणी जहाज निर्माण और जहाज मरम्मत कंपनी कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (CSL) ने जहाज निर्माण और समुद्री इंजीनियरिंग में दक्षिण कोरिया की वैश्विक अग्रणी कंपनी HD कोरिया शिपबिल्डिंग एंड ऑफशोर इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड (KSOE) के साथ एक MoU पर हस्ताक्षर किए हैं.
यह एग्रीमेंट जहाज निर्माण और समुद्री विकास के विभिन्न पहलुओं को कवर करते हुए एक लॉन्ग टर्म सपोर्टिंग इंफ्रा स्थापित करता है. सहयोग के प्रमुख क्षेत्रों में भारत और विदेशों में जहाज निर्माण के नए अवसरों की संयुक्त रूप से खोज करना, वैश्विक जहाज निर्माण मानकों को पूरा करने के लिए तकनीकी विशेषज्ञता साझा करना, उत्पादकता और क्षमता उपयोग को बढ़ावा देने के लिए पहलों की पहचान करना और कार्यबल को अपस्किल करने में सहयोग करना शामिल है.
KSOE हुंडई हैवी इंडस्ट्रीज यह रणनीतिक समझौता वैश्विक सहयोग के माध्यम से भारत के जहाज निर्माण इको सिस्टम को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो अंततः समुद्री क्षेत्र में देश की आत्मनिर्भरता और प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ाएगा.
साझेदारी भारत सरकार के महत्वाकांक्षी ‘मैरीटाइम इंडिया विजन 2030’ और ‘मैरीटाइम अमृत काल विजन 2047’ के साथ सहजता से जुड़ी हुई है, जिसका उद्देश्य भारत को वैश्विक समुद्री केंद्र में बदलना है.
तिमाही नतीजों के अनुसार Q4FY25 में Q4FY24 की तुलना में शुद्ध बिक्री 37 प्रतिशत बढ़कर 1,758 करोड़ रुपये हो गई, परिचालन लाभ 8 प्रतिशत घटकर 266 करोड़ रुपये हो गया और शुद्ध लाभ 11 प्रतिशत बढ़कर 287 करोड़ रुपये हो गया. अपने वार्षिक परिणामों में वित्त वर्ष 25 में वित्त वर्ष 24 की तुलना में शुद्ध बिक्री 26 प्रतिशत बढ़कर 4,820 करोड़ रुपये हो गई और शुद्ध लाभ 171 प्रतिशत बढ़कर 827 करोड़ रुपये हो गया.
Source: Economic Times