जून में इन स्टॉक्स को जोड़ा
Swiggy: फंड ने 46,220 शेयर खरीदे, जो AUM का 0.53 फीसदी हिस्सा है. स्टॉक ने महीने भर में लगभग 8.9 फीसदी की बढ़त दर्ज की.
Vishal Mega Mart: पोर्टफोलियो में 33.47 लाख शेयरों के साथ शामिल हुआ, जो 1.29 फीसदी AUM के बराबर है. स्टॉक ने महीने में 8 फीसदी का लाभ दिया.
Niva Bupa Health Insurance: 29.01 लाख शेयर जोड़े गए, जो 0.68 फीसदी पोर्टफोलियो वेटेज के बराबर हैं. इस स्टॉक ने 8.5 फीसदी का मंथली रिटर्न दिया.
Siemens Energy India: 18.16 लाख शेयर जोड़े गए, जो AUM का 1.56 फीसदी हैं. स्टॉक ने 16 फीसदी से अधिक की मासिक बढ़त दर्ज की.
पूरी तरह से बेचे गए स्टॉक्स
BLS International Services: मई में 6.50 लाख शेयर थे, जून में पूरी तरह से बेचा गया.
Federal Bank: मई में 21.85 लाख शेयर थे, जून में पूरी तरह से बेचा गया.
इन शेयरों में होल्डिंग बढ़ाई
Bajaj Finance: शेयर होल्डिंग 1.07 लाख से बढ़कर 11.27 लाख हो गई, जो 950 फीसदी की बढ़ोतरी है. अब फंड के 3.04 फीसदी AUM का हिस्सा है. हालांकि स्टॉक फ्लैट ट्रेड कर रहा था.
Delhivery: जून में 8.88 लाख से बढ़कर 13.51 लाख शेयर हो गए, जो 52.12 फीसदी की बढ़ोतरी है. अब पोर्टफोलियो का 1.49 फीसदी हिस्सा है. स्टॉक में 14 फीसदी की मासिक बढ़त दर्ज हुई.
NBCC (India): 16.20 लाख से बढ़कर 24.29 लाख शेयर, लगभग 49.93 फीसदी की बढ़ोतरी, AUM का 0.86 फीसदी हिस्सा. हालांकि स्टॉक में 6 फीसदी की गिरावट देखी गई.
DLF: 7.26 लाख से बढ़कर 9.54 लाख शेयर, 31.37 फीसदी की बढ़ोतरी, अब 2.3 फीसदी AUM का हिस्सा. स्टॉक में 4 फीसदी की गिरावट आई.
Motilal Oswal Financial Services: 7.24 लाख से बढ़कर 7.83 लाख शेयर, 8.12 फीसदी की बढ़ोतरी, AUM में 1.96 फीसदी योगदान. स्टॉक ने 14 फीसदी की बढ़ोतरी दिखाई.
Hitachi Energy India: 6,083 से बढ़कर 6,258 शेयर, 2.88 फीसदी की हल्की वृद्धि, पोर्टफोलियो में 0.36 फीसदी वेटेज. स्टॉक ने 5 फीसदी से अधिक का लाभ दिया.
घटाई गई होल्डिंग्स
State Bank of India (SBI): शेयर होल्डिंग 11.5 लाख से घटकर 9.40 लाख रह गई, 18.32 फीसदी की कमी. अब 2.22 फीसदी AUM में शामिल. स्टॉक ने 2 फीसदी की मासिक बढ़त दर्ज की.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.
Source: CNBC