अगर आप कुछ ऐसे शेयर देख रहे हैं, जो अच्छा रिटर्न दे सकते हों और जिन पर एक्सपर्ट का भरोसा हो तो यह खबर आपके लिए है। टेक्निकल एनालिस्ट्स ने शॉर्ट टर्म के लिए कुछ शेयरों को खरीदने की सिफारिश की है। वहीं 2 शेयरों को बेचने की सलाह है। इन एनालिस्ट्स में यस सिक्योरिटीज के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट प्रीतेश मेहता, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के चंदन तपारिया और earningwaves.com के मितेश ठक्कर शामिल हैं।
केनरा बैंक: प्रीतेश मेहता ने इस शेयर को ₹145 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीदने की सलाह दी है। ₹105 पर स्टॉप लॉस लगाया जा सकता है। 16 जुलाई को बीएसई पर शेयर लगभग 2 प्रतिशत बढ़त के साथ 117.00 रुपये पर बंद हुआ है। शेयर 3 साल में 184 प्रतिशत बढ़ा है।
मणप्पुरम फाइनेंस: प्रीतेश मेहता ने ₹330 के टारगेट प्राइस पर इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है। स्टॉप लॉस ₹250 पर लगाया जा सकता है। शेयर बीएसई पर 0.33 प्रतिशत बढ़त के साथ 270.20 रुपये पर बंद हुआ है।
पेटीएम: चंदन तपारिया ने ₹990 के स्टॉप लॉस के साथ इस शेयर को ₹1,050 के टारगेट प्राइस के लिए खरीदने की सलाह दी है। पेटीएम की पेरेंट कंपनी One 97 Communications का शेयर बीएसई पर 1.5 प्रतिशत बढ़त के साथ 1004.50 रुपये पर बंद हुआ है।
टीटागढ़ रेल सिस्टम्स: चंदन तपारिया ने ₹940 के स्टॉप लॉस के साथ शेयर को ₹1000 के टारगेट प्राइस पर खरीदने की सलाह दी है। शेयर 16 जुलाई को बीएसई पर 1 प्रतिशत से ज्यादा बढ़त के साथ 954.55 रुपये पर बंद हुआ है।
ITC: मितेश ठक्कर ने शेयर को ₹417.50 के स्टॉप लॉस के साथ ₹430 के टारगेट प्राइस पर खरीदने की सलाह दी है। शेयर 0.54 प्रतिशत की तेजी के साथ बीएसई पर 424.45 रुपये पर बंद हुआ है।
LIC हाउसिंग फाइनेंस: चंदन तपारिया की इस शेयर को ₹660 के टारगेट प्राइस पर खरीदने की सलाह है। स्टॉप लॉस ₹615 पर लगाने की सलाह है। शेयर 16 जुलाई को बीएसई पर 3 प्रतिशत बढ़त के साथ 637.00 रुपये पर बंद हुआ है।
HDFC AMC: मितेश ठक्कर ने इस शेयर को ₹5400 के टारगेट प्राइस पर खरीदने की सलाह दी है। स्टॉप लॉस ₹5200 पर लगाया जा सकता है। शेयर 1.30 प्रतिशत बढ़त के साथ बीएसई पर 5357.15 रुपये पर बंद हुआ है। 2 साल में कीमत 125 प्रतिशत और 3 महीनों में 30 प्रतिशत चढ़ी है।
भारत डायनैमिक्स: ठक्कर की इस शेयर को ₹1750 के टारगेट प्राइस पर बेचने की सलाह है। स्टॉप लॉस ₹1846 पर लगाया जा सकता है। शेयर बीएसई पर लगभग 1 प्रतिशत गिरकर 1801.75 रुपये पर बंद हुआ है। 2 साल में कीमत 200 प्रतिशत और 6 महीनों में 50 प्रतिशत मजबूत हुई है।
भारती एयरटेल: ठक्कर की ओर से इस शेयर को भी ₹1865 के टारगेट प्राइस पर बेचने की सलाह है। स्टॉप लॉस ₹1960 पर लगा सकते हैं। शेयर 16 जुलाई को बीएसई पर 1936.45 रुपये पर बंद हुआ। निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे निवेश पर कोई भी फैसला लेने से पहले बाजार की स्थितियों/जोखिमों का अपनी ओर से स्वतंत्र रूप से मूल्यांकन करें। (Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।)
Source: MoneyControl