पिछले हफ्ते शेयर बाजार ने फिर से रफ्तार पकड़ी। इस दौरान BSE की टॉप 10 कंपनियों में से आधे को फायदा हुआ तो बाकी कंपनियों को नुकसान उठाना पड़ा। कुल मिलाकर पांच कंपनियों की मार्केट वैल्यू (मार्केट कैप) 60,675 करोड़ रुपये बढ़ गई, वहीं बाकी पांच का मार्केट कैप 39,610 करोड़ रुपये घट गया।
SBI बना सबसे बड़ा गेनर
उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, इस हफ्ते सबसे ज्यादा फायदा भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को हुआ। इसके शेयर में 2.75% की उछाल दर्ज की गई, जिसकी वजह से इसका मार्केट कैप 20,445 करोड़ रुपये बढ़ गया। इसके अलावा, एचडीएफसी बैंक (HDFC) को 14,083.51 करोड़ रुपये और इंफोसिस (Infosys) को 9,887 करोड़ रुपये का फायदा हुआ।
एयरटेल और रिलायंस को भी मुनाफा
भारती एयरटेल (Airtel) का मार्केट कैप 8,411 करोड़ रुपये बढ़ा और रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance) ने भी 7,849 करोड़ रुपये की मजबूती दिखाई। इससे साफ है कि टेलीकॉम और ऑयल-गैस सेक्टर की बड़ी कंपनियां अभी भी निवेशकों के लिए भरोसेमंद बनी हुई हैं।
LIC और बजाज फाइनेंस को बड़ा नुकसान
जहां कुछ कंपनियों को जबरदस्त फायदा हुआ, वहीं दूसरी ओर कुछ दिग्गजों को नुकसान भी झेलना पड़ा। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का मार्केट कैप 15,306 करोड़ रुपये घट गया, जो सबसे बड़ा नुकसान रहा। इसके अलावा बजाज फाइनेंस का एमकैप 9,601 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI) का 6,513 करोड़ रुपये कम हो गया।
TCS और HUL भी पीछे रहे
आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी TCS का मार्केट कैप भी 4,558.79 करोड़ रुपये घटा। FMCG सेक्टर में हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) को 3,630 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा।
टॉप कंपनियों की रैंकिंग
शुक्रवार को मार्केट क्लोजिंग के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज 18,59,023 करोड़ रुपये की मार्केट वैल्यू के साथ टॉप पर रही। इसके बाद एचडीएफसी बैंक 15,28,387 करोड़ रुपये और TCS 10,93,350 करोड़ रुपये के साथ दूसरे और तीसरे नंबर पर रहे।
पिछले हफ्ते के उतार-चढ़ाव ने साफ कर दिया कि मार्केट अभी भी काफी वॉलेटाइल है। कुछ सेक्टर में शानदार ग्रोथ देखने को मिल रही है, तो कुछ कंपनियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। निवेशकों के लिए यह समय सोच-समझकर कदम उठाने का है।
Source: Mint