शेयर मार्केट में कदम रखते ही Raymond Realty में लगा अपर सर्किट, खरीदने के लिए टूट पड़े निवेशक

Raymond Realty share price: शेयर बाजार में मंगलवार को भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। हालांकि, स्टॉक स्पेसफिक एक्शन जारी है। इसी बीच, शेयर मार्केट में पहले ही दिन रेमंड रियल्टी के शेयरों में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। BSE पर आज रेमंड रियल्टी के शेयर 1,005 रुपये के लेवल पर ओपन हुए, जो इसके डिस्काउंट प्राइस 1,031.30 से भारी गिरावट को दर्शाता है। हालांकि, कुछ देर बाद इसने 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 1055.20 के लेवल पर इंट्राडे हाई बनाया।

NSE पर इस भाव पर हुई लिस्टिंग

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर रेमंड रियल्टी (Raymond Realty) के शेयर 1,000 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए, जबकि इसका डिस्कवर प्राइस 1,039.30 रुपये था। लेकिन, बीएसई की तरह ही लिस्टिंग के कुछ देर बाद एनएसई पर भी 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा और 1,050 रुपये के लेवल पर पहुंच गए।

इस रेश्यो में हुआ था डीमर्जर

बता दें कि 1 मई 2025 को रेमंड से रेमंड रियल्टी का डिमर्जर हुआ था। डीमर्जर का रेश्यो 1:1 तय किया गया था। इसका मतलब कंपनी के प्रत्येक शेयर पर शेयरधारकों को रेमंड रियल्टी के 1 शेयर अलॉट किए गए। बता दें कि रेमंड रियल्टी देश के टॉप 10 रियल स्टेट डेवलपर्स में सुमार है। वहीं, मुंबई मेट्रोपोलिटन रीजन में टॉप 5 में शामिल है। कंपनी के मजबूत वित्तीय और विस्तार योजना की वजह से इसके शेयरों पर निवेशक हावी हुए हैं।

मजबूत रहा फाइनेंशियल रिजल्ट्स

मालूम हो कि फाइनेंशियल ईयर 2024-25 की चौथी तिमाही में कंपनी ने रिकॉर्ड और रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज किया था। EBITDA 13 प्रतिशत सालाना की बढ़ोतरी के साथ 194 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जबकि रेवेन्यू 766 करोड़ रुपये रहा। वहीं, पूरे वित्त वर्ष के लिए रेवेन्यू में 45 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 2,313 करोड़ रुपये रहा, जबकि EBITDA 37 फीसदी साल-दर-साल बढ़कर 507 करोड़ रुपये रहा।

डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए विचार और सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।

Source: Mint