एक्सपर्ट्स का मानना है कि बाज़ार में अच्छी खबरें आने की उम्मीद धूमिल होने के बाद ऊपरी लेवल से बिकवाली आ रही है. हालांकि कुछ बाज़ार विशेषज्ञ यह भी कह रहे हैं कि यह गिरावट मार्केट में एंट्री का मौका हो सकती है.
सेबी रजिस्टर्डर रिसर्च एनालिस्ट कलीम खान ने कहा कि बाज़ार ऊपर से उस समय गिर रहा है, जबकि इसके हायर हाई बनाने की उम्मीद की जा रही थी. बाज़ार के साथ इन दिनों निवेशकों की उम्मीदें भी टूट रही हैं. हालांकि उन्होंने कहा कि बाज़ार की गिरावट अब भी सामान्य बात है और आने वाले दिनों में हम देखेंगे कि मार्केट में स्ट्रांग बाउंस बैक आ सकता है.
कलीम खान ने कहा कि शुक्रवार की गिरावट के बाद बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी अपने प्रमुख सपोर्ट लेवल पर आ चुके हैं. कुछ ऐसे स्टॉक हैं जो की लगातार गिरावट से अपने बाइंग ज़ोन में आ चुके हैं और निचले स्तर से सपोर्ट ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि स्टॉक मार्केट के सबक में से एक बड़ा सबक धैर्य रखना भी है.उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही बाज़ार में तेज़ी लौटेगी.
निफ्टी के सपोर्ट लेवल
कलीम ने कहा कि निफ्टी के लिए 24850-24750 का ज़ोन स्ट्रांग बाइंग ज़ोन है. इस ज़ोन में आने पर बाज़ार में खरीदारी हो सकती है. इन दिनों बाज़ार में डीप करेक्शन होना आम बात है, इसलिए बाज़ार तेज़ गिरावट में भी संभल सकते हैं. उन्होंने कहा कि इतनी गिरावट की बड़ी वजह कमज़ोर कॉरपोरेट अर्निंग्स हैं और इडेक्स हैवीवेट स्टॉक का न चल पाना है.
ये स्टॉक खरीदें
उन्होंने कहा कि इस समय ऐसे कई स्टॉक हैं जो अपने बड़े सपोर्ट लेवल पर हैं. इनमें एंट्री की गुंजाइश बनती है.
Dr Reddy’s Laboratories Ltd
डॉक्टर रेडीज़ लैब के शेयर प्राइस कंपनी की ताज़ा तिमाही के प्रॉफिट के प्रभाव में तेज़ी दिखा रहे हैं. इस स्टॉक में शुक्रवार को एक प्रतिशत की तेज़ी रही और वह 1,277.00 रुपए के लेवल पर बंद हुआ. डेली चार्ट पर स्टॉक में लगातार तीन बुलिश कैंडल बन चुकी है.
यह फार्मा स्टॉक 1350 रुपए के लेवल तक जा सकता है. इसमें स्टॉप लॉस 1250 रुपए का रखा जा सकता है.फार्मा स्टॉक पर निवेशकों की नज़रें रहनी चाहिए.
Apollo Hospitals Enterprise Ltd
अपोलो हॉस्पिटल्स में शुक्रवार को फिर पॉज़िटिव प्राइस एक्शन बना है. गुरुवार की कमज़ोरी को स्टॉक ने शुक्रवार को बड़े वॉल्यूम के साथ दूर कर दिया. Apollo Hospitals के शेयर शुक्रवार को 1.50% की तेज़ी के साथ 7,474 रुपए के लेवल पर बंद हुआ. इस सटॉक में अब और तेज़ी आ सकती है. यह स्टॉक फ्लो में लग रहा है और अपने 52 वीक हाई लेवल 7,635 तक जा सकता है. नीचे के लेवल पर 7320 रुपए के लेवल से नीचे जाने पर इसमें स्टॉप लॉस लिया जा सकता है.
Indian Railway Ctrng nd Trsm Corp Ltd
आईआरसीटीसी के शेयर प्राइस लगातार गिरे हैं और शुक्रवार को इसमें 1.50% की गिरावट हुई और यह 746.40 रुपए के लेवल पर आ गया. चार्ट पर बाइंग के कोई सिगनल नहीं लेकिन स्टॉक में ट्रिपल बॉटम बन रहा है और 740 रुपए के सपोर्ट लेवल से बाइंग आ सकती है.
IRCTC को 710 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ खरीदा जा सकता है, जिसमें पहला टारगेट 790 रुपए का मिल सकता है.
Source: Economic Times