शेयर बाजार में 4 दिन लौटी तेजी, सेंसेक्स 317 अंक बढ़कर बंद, निवेशकों को ₹2.7 लाख करोड़ का फायदा – share market snaps four day losing streak sensex jumps 317 points investors wealth surges rs 2 73 lakh crore

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार आज 15 जुलाई को मजबूत उछाल के साथ बंद हुए। इसके साथ ही सेंसेक्स और निफ्टी में पिछले 4 दिनों से जारी गिरावट पर विराम लग गया। बीएसई सेंसेक्स 317.45 अंकों की तेजी के साथ 82,570.91 पर बंद हुआ। जबकि एनएसई निफ्टी 113.50 अंक चढ़कर 25,195.80 पर बंद हुआ। जून महीने की खुदरा महंगाई दर घटकर 2.1% पर आने से निवेशकों में उत्साह देखने को मिला, जो कि बीते 77 महीनों का सबसे निचला स्तर है।

एक्सपर्ट्स का मानना है कि जून की महंगाई दर में आई गिरावट भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के लिए राहत की बात है और इससे ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें फिर से जोर पकड़ सकती हैं। निवेशकों की नजरें अब अमेरिका के महंगाई दर के आंकड़ों पर टिकी हैं, जिनके आज रात जारी होने की उम्मीद है।

आज के कारोबार के दौरान सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। फार्मा, ऑटो, मीडिया, PSU बैंक, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और रियल्टी सेक्टर में शानदार तेजी देखने को मिली। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी लगभग 1% की बढ़त रही, और ये दोनों लगातार दूसरे दिन चढ़े।

निवेशकों ने ₹2.73 लाख करोड़ कमाए
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 15 जुलाई को बढ़कर 460.37 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार 14 जुलाई को 457.64 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 2.73 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 2.73 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें सन फार्मा (Sun Pharma) के शेयरों में 2.71 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद ट्रेंट (Trent), टाटा मोटर्स (Tata Motors), बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) और महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के शेयर 1.28 फीसदी से लेकर 1.66 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के ये 5 शेयर सबसे अधिक लुढ़के
वहीं सेंसेक्स के बाकी 8 शेयर लाल निशान में बंद हुए। इसमें भी एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies) का शेयर 3.31 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं इटर्नल (Eternal), टाटा स्टील (Tata Steel), कोटक महिंद्रा बैंक (Koatak Mah Bank) और एक्सिस बैंक (Axis Bank) के शेयरों में 0.67 फीसदी से लेकर 1.57% तक की गिरावट देखी गई।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप ऊपर दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

2,580 शेयरों में रही तेजी
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,215 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 2,580 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 1,475 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 160 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 150 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 36 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source: MoneyControl