शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी, इन शेयरों पर दिखा एक्शन

शेयर बाजार में आज लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ क्लोजिंग हुई। हालांकि, यह उछाल मामूली रहा। बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) बेंचमार्क सेंसेक्स 63.57 अंक या 0.08 प्रतिशत की हल्की तेजी के साथ 82,634.48 अंक पर बंद हुआ, जबकि नेशलन स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी में भी 16.25 अंक या 0.06 प्रतिशत की नाम मात्र का सुधार रहा और यह 25,212.05 अंक पर पहुंच गया। वहीं, एशियाई बाजार गिरावट में बंद हुए, जबकि यूरोपीय बाजारों में तेजी देखने को मिली।

सेंसेक्स के आधे शेयर लाल निशान में बंद

बुधवार को सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से आधे लाल निशान में बंद हुए। वहीं, महिंद्रा एंड महिंद्रा में दो प्रतिशत से अधिक की बढ़त देखी गई। इसके अलावा, NSE आधारित इंडेक्सों में मामूली तेजी रही। निफ्टी-100 भी 0.09 प्रतिशत चढ़ गया। निफ्टी मिडकैप-100 में 0.01 प्रतिशत और स्मॉलकैप 100 में 0.03 प्रतिशत की मामूली बढ़त दर्ज की गई।

ऐसे रहे सेक्टोरल इंडेक्स

ऑटो, एफएमसीजी, आईटी, पीएसयू बैंक, रियलिटी और तेल एवं गैस सेक्टरों में खरीददारी देखने को मिली। गैर-वहीं, बैंकिंग वित्तीय सेवाओं, हेल्थकेयर, फार्मा और मेटल सेक्टरों पर दबाव रहा।

आज टॉप गेनर्स स्टॉक

बता दें कि सेंसक्स के शेयरों में सबसे अधिक महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में 2 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है। इसके बाद SBI के शेयर 1.87% बढ़े, जबकि टेक महिंद्रा के शेयर 1.84% मजबूत हुए। इसके अलावा, नेस्ले के शेयर 1.81% के उछाल के साथ बंद हुए, जबकि इंफोसिस के शेयर 1.41% तेजी के साथ बंद हुए।

आज के टॉप लूजर्स स्टॉक

वहीं, गिरावट वाले शेयरों की बात करें, तो इटर्नल के शेयर 1.54 प्रतिशत टूटकर बंद हुए, जबकि सन फॉर्मा के शेयर भी 1.54 प्रतिशत गिरकर बंद हुए। इसके बाद, टाटा स्टील के शेयर 1.06 फीसदी कमजोर होकर बंद हुए, जबकि टाटा मोटर्स के शेयर 0.79 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए। इसके अलावा, बजाज फाइनेंस के सेयर 0.72 कमजोर होकर बंद हुए।

Source: Mint