Stock Market Live Updates: शेयर बाजार में शुक्रवार निफ्टी लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ। इसने 225 अंकों की कमजोरी के साथ 25,000 के महत्वपूर्ण लेवल को तोड़ दिया। वहीं, एक्सपर्ट्स का कहना है कि भारत-अमेरिकी का ट्रेड डील और फाइनेंशियल ईयर 2026 की पहली तिमाही में मिक्स रिजल्ट्स और FII के तेज आउटफ्लो की वजह से बाजार में कंसोलिडेशन जारी रहेगा। पिछले कारोबार दिन सेंसेक्स 721.08 अंकों 0.87% की गिरावट के साथ 81,463.09 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 225.10 अंक 0.90% टूटकर 24,837 के लेवल पर बंद हुआ।
निफ्टी के लिए ये लेवल अहम
चॉइस इक्विटी ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड में सीनियर टेक्निकल एंड डेरिवेटिव एनालिस्ट मंडार भोजने ने बताया, कमजोर वैश्विक संकेतों और निराशाजनक Q1 परिणामों के दबाव में निफ्टी ने शुक्रवार को अपनी गिरावट जारी रखी और 24,900 के इमीडिएट सपोर्ट लेवल से नीचे गिरकर 24,837 पर बंद हुआ। पूरे सेशन के दौरान मार्केट में लगातार सेलिंग प्रेसर देखने को मिला, लिहाजा सतर्क और करेक्टिव प्राइस एक्शन देखने को मिला।
उन्होंने आगे कहा कि टेक्निकली निफ्टी अपने 20 और 50 डे EMA से नीचे ट्रेड कर रहा है, जो एक मंदी का शॉर्ट टर्म ट्रेंड का संकेत है। अगला इमीडिएट सपोर्ट लेवल 24,750 पर है, अगर यह लेवल टूटता है, तो आगे यह 24,580 की ओर जा सकता है।
गिफ्ट निफ्टी में मामूली गिरावट
वहीं, सोमवार को गिफ्ट निफ्टी इंडेक्स में मामूली गिरावट देखने को मिली है। NSE IX पर गिफ्ट निफ्टी 14 अंकों की गिरावट के साथ 24,860 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। ऐसे में दलाल स्ट्रीट पर आज भी कमजोर शुरुआत की संभावना है।
अमेरिकी बाजार में तेजी
शुक्रवार को अमेरिका-यूरोपीय संघ व्यापार समझौता पर आशावाद की वजह से अमेरिकी शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। Dow Jones Industrial Average 0.47% की बढ़ोतरी के साथ 44,901.92 के लेवल पर सेटल हुआ, जबकि S&P 500 इंडेक्स 0.40% मजबूत होकर 6,388.64 के लेवल पर बंद हुआ। इसके अलावा, नैस्डैक 0.24% अंकों के उछाल के साथ 21,108.32 के लेवल पर बंद हुआ।
FII/DII action
बता दें कि शुक्रवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की ओर से 1,979 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर बेचे गए, जबकि डोमैस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने 2,139 करोड़ रुपये के नेट बायर्स रहे।
डिस्क्लेमर: यह लेख केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए है। ऊपर दिए गए विचार और सिफारिशें व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।
Source: Mint