Radico Khaitan के पास कंपनी में 45.5% हिस्सेदारी होगी. SLAB Venutres, जिसमें शाहरुख खान, लेटी ब्लागोएवा, आर्यन खान और बंटी सिंह शामिल हैं, के पास 47.5% हिस्सेदारी होगी. निखिल कामत के पास बची हुई 5% हिस्सेदारी होगी.
Radico Khaitan के मैनेजिंग डायरेक्टर अभिषेक खेतान ने कहा, “हम इस कंपनी को एक प्लैटफॉर्म के रूप में देख रहे हैं, जहां हम ग्लोबल स्तर पर प्रोडक्ट्स लाएंगे और उन्हें भारत में बेचेंगे. साथ ही विदेशों में भी निर्यात करेंगे. ये अंतरराष्ट्रीय ब्रांड हमारे लग्जरी पोर्टफोलियो का हिस्सा होंगे, लेकिन हमारी अपनी लग्जरी विस्तार योजनाओं से इनका कोई टकराव नहीं होगा.”
D’Yavol Spirits के बारे में
SLAB वेंचर्स, जो लगभग तीन साल पहले बनी थी, पहले से ही D’Yavol ब्रांड के तहत अल्ट्रा-प्रीमियम वोडका और स्कॉच बेच रही है. पहले इसका डिस्ट्रिब्युशन AB InBev के साथ था, जो अब समाप्त हो चुका है. अब Radico Khaitan इसकी मार्केटिंग करेगी.
शाहरुख खान ने भी लगाया पैसा
लेटी ब्लागोएवा ने कहा कि शाहरुख का योगदान केवल सेलिब्रिटी सपोर्ट तक सीमित नहीं है. वह प्रोडक्ट डेवलपमेंट में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने कहा, “सेलिब्रिटी सपोर्ट से ब्रांड को फायदा होता है, लेकिन प्रोडक्ट की क्वॉलिटी सबसे जरूरी है. शाहरुख दुनिया भर में घूमे हैं और उनकी पसंद का स्तर बहुत ऊंचा है, जो हमारे लिए एक बड़ा मानदंड है.”
शाहरुख खान ने बयान में कहा, “हर बड़े विचार को सही ऊर्जा की जरूरत होती है. अभिषेक के अनुभव, निखिल के जुनून और D’Yavol में हमारी रचनात्मकता के साथ हम कुछ नया और भविष्य की जरूरत के हिसाब से बना रहे हैं.”
प्रीमियम शराब की मांग
भारत दुनिया में सबसे ज्यादा शराब पीने वाला देश है, जहां सालाना 410 मिलियन केस शराब की खपत होती है. लेकिन प्रीमियम और लग्जरी शराब का हिस्सा केवल 2% है, भारत में आयात किए गए शराब पर भारी टैरिफ लगता है. 1.4 अरब की आबादी में से आधे लोग केवल सस्ती, गैर-ब्रांडेड शराब खरीद सकते हैं. हालांकि, 150 मिलियन की तेजी से बढ़ती मध्यम वर्ग की आबादी प्रीमियम शराब खरीदने में सक्षम है.
अन्य सेलिब्रिटी निवेश
प्रीमियम शराब सेक्टर में कई बॉलीवुड सितारों ने निवेश किया है. संजय दत्त और अजय देवगन की हिस्सेदारी कार्टेल ब्रोस में है, जो ग्लेनवॉक और ग्लेनजर्नी सिंगल माल्ट बेचती है. हाल ही में रणवीर सिंह ने एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स के साथ ABD मेस्ट्रो शुरू किया. यह साझेदारी भारत में प्रीमियम शराब बाजार को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की दिशा में एक बड़ा कदम है.
Source: CNBC