वेदांता के तिमाही के नतीजों में प्रॉफिट कम हो सकता है, क्या डिविडेंड पर भी असर पड़ेगा? कैसा रहेगा डिविडेंड किंग कंपनी का रिज़ल्ट

शेयर मार्केट में चाल पर ग्लोबल न्यूज़ का प्रभाव अगले कुछ ट्रेडिंग सेशन रह सकता है. इसके साथ ही भारतीय बाज़ार में कॉरपोरेट अर्निंग्स सीज़न चल रहा है, कंपनियां अपने तिमाही नतीजे घोषित कर रही हैं. मेटल सेक्टर की बड़ी कंपनी वेदांता लिमिटेड 31 जुलाई, गुरुवार को वित्तवर्ष 2026 की पहली तिमाही की कमाई के आंकड़े घोषित करने वाली है. कंपनी के लिए पिछले कुछ माह उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहे हैं और हो सकता है कि कंपनी का इस तिमाही में प्रॉफिट घट जाए.

Vedanta Ltd के शेयर बुधवार को 1.10% की गिरावट के साथ 434.40 रुपए के लेवल पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप 1.62 लाख करोड़ रुपए है. पिछले एक साल में वेदांता के शेयर प्राइस 3% के नेगेटिव रिटर्न पर चल रहे हैं. वेदांता लिमिटेड की पहचान अपने निवेशकों को भारी-भरकम डिविडेंड देने के रूप में है. इसकी डिविडेंड यील्ड 9.09% है. निवेशक तिमाही नतीजों में इस बात काअ भी इंतज़ार करेंगे कि अगर कंपनी का प्रॉफिट घटता है तो क्या कंपनी का डिविडेंड पर क्या नज़रिया होगा.
वेदांता के प्रॉफिट में वित्त वर्ष 26 की अप्रैल-जून तिमाही में गिरावट आने की उम्मीद इसलिए है कि एल्युमीनियम और ज़िंक सहित प्रमुख क्षेत्रों में कमोडिटी कीमतें गिर रही हैं. ब्रोकरेज फर्म को तिमाही-दर-तिमाही EBITDA में 12-14% की गिरावट की उम्मीद है, हालांकि कॉस्ट में कुछ सुधार इस प्रभाव को कुछ हद तक कम कर सकते हैं. मेटल सेक्टर में पिछले माह हुई हलचल ने कंपनी की प्रॉफिटिबिलिटी को प्रभावित किया है.

कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज़ के अनुसार एल्युमीनियम और ज़िंक बिज़नेस में कम रियलाइज़ेशन के कारण कंपनी का कंसोलिडेट EBITDA तिमाही-दर-तिमाही 14.2% (सालाना आधार पर 1.1% की गिरावट) घटने की संभावना है. एल्युमिना की कम कीमतों से इस गिरावट की आंशिक रूप से भरपाई हो सकती है.
कोटक को इस सेगमेंट में उम्मीद है कि एल्युमीनियम की कमज़ोर कीमतों के कारण एल्युमीनियम का EBITDA तिमाही-दर-तिमाही 10.4% गिर सकता है. कंपनी की कमाई में सबसे ज़्यादा योगदान देने वाली कंपनी हिंदुस्तान जिंक के EBITDA में तिमाही-दर-तिमाही 21% की तेज़ गिरावट आने की उम्मीद है क्योंकि वैश्विक स्तर पर ज़िंक की कीमतों में नरमी आई है. एक अन्य प्रमुख सेक्टर ऑइल एंड गैस बिज़नेस, कम उत्पादन मात्रा के कारण 11.4% की गिरावट दर्ज कर सकता है.

नुवामा ने कंसोलिडेट EBITDA में तिमाही-दर-तिमाही 12% की गिरावट का अनुमान लगाया है. कंपनी को उम्मीद है कि तिमाही के दौरान एल्युमीनियम और ज़िंक की कीमतों में लगभग 7% की गिरावट आ सकती है. हालांकि ब्रोकरेज फर्म को एल्युमीनियम की उत्पादन लागत में 7% की गिरावट से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है, जो एल्युमीना की कम कीमतों और अधिक कैप्टिव सोर्सिंग के कारण संभव हुई है.

Source: Economic Times