वाह! HDFC Bank एक साथ देगी 2 बड़े गिफ्ट; 19 जुलाई को Bonus Share और Dividend पर होगी बड़ी घोषणा

नई दिल्ली: भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक लिमिटेड ने 16 जुलाई दिन बुधवार को स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी देते हुए बताया है कि वह आगामी 19 जुलाई दिन शनिवार को होने वाली बोर्ड मीटिंग में अपने निवेशक को बोनस शेयर देने के प्रस्ताव पर विचार करेगी। एचडीएफसी बैंक अगर बोनस शेयर देने की प्रस्ताव पर अपना अप्रूवल देता है तो ऐसा पहली बार होगा जब एचडीएफसी बैंक अपने निवेशकों को बोनस शेयर देगी। इस पॉजिटिव खबर का असर बुधवार की ट्रेडिंग सेशन में मार्केट खुलते ही एचडीएफसी बैंक के शेयरों में नजर आया है। बुधवार की मॉर्निंग के सत्र में एचडीएफसी बैंक का शेयर 1% की तेजी के साथ 2022 रुपए के लेवल पर पहुंच गया है।


19 जुलाई को दो बड़े गिफ्ट मिलेंगे!

मजेदार बात यह है कि 19 जुलाई को होने वाली इस बोर्ड मीटिंग में कंपनी बोनस शेयर देने के प्रस्ताव के अलावा अपने निवेश को को स्पेशल इंटिरिम डिविडेंड देने के प्रस्ताव पर भी विचार करेगी। अगर इस पर भी अप्रूवल मिल जाता है तो कंपनी एक साथ अपने निवेशकों को दो बड़े गिफ्ट देगी पहला बोनस शेयर का और दूसरा इंटिरिम डिविडेंड का।

शेयर में बढ़ेगी तेजी

अगर ऐसा होता है तो शॉर्ट टर्म पीरियड में एचडीएफसी बैंक के शेयरों में इन्वेस्टर्स की रुचि तेजी से बढ़ सकती है क्योंकि बोनस शेयर और इंटिरिम डिविडेंड एक शॉर्ट टर्म ट्रिगर का काम करेंगे। जिसकी शुरुआत भी हो चुकी है। बुधवार के मॉर्निंग के सत्र में शेयर 23,92,100 के वॉल्यूम के साथ ट्रेड कर रहा है।

2025 में दे चुका है 22% रिटर्न

एचडीएफसी बैंक शेयर के निवेशकों के लिए साल 2025 शानदार रहा है। निवेशक को 2025 में अब तक शेयर से 22% से ज्यादा का रिटर्न मिल चुका है। वहीं पिछले 3 महीने से शेयर लगातार पॉजिटिव मोमेंटम दिखा रहा है। रिटर्न की बात करें तो 3 महीने में शेयर ने 6% का पॉजिटिव रिटर्न और पिछले 1 महीने में 3% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है।
एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 1530132 करोड़ रुपए है। जिस वजह से एचडीएफसी बैंक इस देश की सबसे बड़ी प्राइवेट बैंक है।

(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)

Source: Economic Times