लिस्टिंग के अगले ही दिन शेयर में 10% का अपर सर्किट, सुनील सिंघानिया की फर्म ने खरीदी ₹109 करोड़ की हिस्सेदारी

Crizac Shares: शेयर बाजार में हाल ही में लिस्ट हुई कंपनी क्रिजैक लिमिटेड के शेयरों में आज 10 जुलाई को शानदार तेजी देखने को मिली। शेयर का भाव 10% तक अपनी अपर सर्किट सीमा में पहुंच गया। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि दिग्गज निवेशक सुनील सिंघानिया की इनवेस्टमेंट कंपनी ‘एबक्कस एसेट मैनेजर प्राइवेट लिमिटेड’ ने कंपनी में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की हिस्सेदारी खरीदी है। एक्सचेंज पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, एबक्कस ने क्रिजैक के 36.73 लाख शेयरों को 298.33 रुपये प्रति शेयर की दर से खरीदा है। इस डील की कुल वैल्यू करीब 109.5 करोड़ रुपये रही।

एक दिन पहले ही शेयर हुआ लिस्ट

क्रिजैक लिमिटेड के शेयर एक दिन पहले ही 9 जुलाई को शेयर बाजार में लिस्ट हुए। एनएसई पर कंपनी के शेयरों की एंट्री 281.05 रुपये के भाव पर हुई, जो इसके इश्यू प्राइस 245 रुपये से 14.71% अधिक थी। बीएसई पर इसका लिस्टिंग मूल्य 280 रुपये रहा। इस शेयर ने पहले ही दिन शानदार प्रदर्शन करते हुए लगभग 25% की बढ़त के साथ दिन का अंत किया।

इस IPO के जरिए क्रिजैक ने 860 करोड़ रुपये जुटाए। यह राशि पूरी तरह से प्रमोटर्स पिंकी अग्रवाल और मनीष अग्रवाल की ओर से लाए ऑफर फॉर सेल (OFS) का हिस्सा रही। इसका मतलब यह है कि कंपनी को IPO से सीधे तौर पर कोई पूंजी नहीं मिली। फिलहाल प्रमोटर्स के पास कंपनी की 80.48% हिस्सेदारी है।

विस्तार की बड़ी योजनाएं

क्रिजैक एक बिजनेस-टू-बिजनेस (B2B) एजुकेशन प्लेटफॉर्म है जो अब अपने बिजनेस का दायरा बढ़ाने की तैयारी में है। पिछले सप्ताह कंपनी के मैनेजमेंट ने CNBC-TV18 को बताया था कि वे अपने प्लेटफॉर्म पर जल्द ही स्टूडेंट लोन, हाउसिंग जैसी नई सेवाएं जोड़ने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इन सेवाओं को शुरू करने के लिए बहुत कम निवेश की जरूरत होगी। कंपनी भविष्य में अमेरिका, आयरलैंड और दुबई जैसे बाजारों में विस्तार की योजना भी बना रही है।

वित्तीय प्रदर्शन

वित्त वर्ष 2025 में क्रिजैक लिमिटेड ने 153 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा और 885 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया। इसके पिछले साल यानी FY24 में कंपनी ने 118.90 करोड़ रुपये का मुनाफा और 763 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया था।

शेयर की चाल

क्रिजैक के शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपर सर्किट लगा और शेयर 10 फीसदी उछलकर 338.39 रुपये पर पहुंच गए। अब यह इस शेयर का नया 52-वीक हाई है। यह इसके लिस्टिंग प्राइस से करीब 21 फीसदी और 245 रुपये के आईपीओ प्राइस से करीब 38 फीसदी अधिक है।

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Source: MoneyControl