लगातार 5वें दिन बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, जानें आज के टॉप लूजर्स और टॉप गेनर्स स्टॉक

Stock Market Closing Bell Today: शेयर बाजार बुधवार को लगातार पांचवें दिन बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स और निफ्टी 50 इंडेक्स ने थोड़ी तेजी के साथ कारोबार की समाप्ति किए। दरअसल, 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से माल एंव सेवा कर (GST) में सुधार करने के ऐलान बाजार में जान फूंक दी है। इसके अलावा, अमेरिकी रेटिंग एजेंसी S&P ग्लोबल ने भी भारत की क्रेडिट रेटिंग में सुधार किया है। वहीं, रूस-यूक्रेन युद्ध समाप्ति की उम्मीदों ने भी बाजार को बल दिया है। हालांकि, 27 अगस्त से लागू होने वाले अमेरिका के अतिरिक्त टैरिफ से निवेशक सतर्कता दिखा रहे हैं।

मामूली बढ़त के साथ सेंसेक्स निफ्टी बंद

आज के कारोबार में सेंसेक्स 213 अंक या 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ 81,857.84 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 में 70 अंकों या 0.28 फीसदी की तेजी देखी गई और यह 25,050.55 पर बंद हुआ। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी क्रमशः 0.39 प्रतिशत और 0.30 प्रतिशत की बढ़त हासिल किए।

2 लाख करोड़ बढ़ा BSE कंपनियों का MCap

बुधवार को BSE कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन 454 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 456 करोड़ रुपये हो गया। यानी आज 2 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है। बाजार की मौजूदा से निवेशकों में उत्साह बना हुआ है। हालांकि, दुनिया भर में उतार-चढ़ाव और टैरिफ की चिंताओं ने बाजार की रफ्तार को धीमा कर रही है।

आज के टॉप गेनर्स स्टॉक

आज के कारोबार में निफ्टी 50 इंडेक्स में शामिल 28 कंपनियों ने बढ़त हासिल की है। आईटी कंपनी इन्फोसिस ने 3.83 प्रतिशत से ज्यादा की उछाल दर्ज की, जबकि TCS 2.61 प्रतिशत बढ़ा। इसके अलावा, नेस्ले इंडिया 2.55 फीसदी की बढ़त के साथ अन्य बड़े गेनर्स रहे। इन कंपनियों के शेयरों में आई तेजी ने बाजार को सहारा देने में अहम भूमिका निभाई।

आज के टॉप लूजर्स स्टॉक

वहीं दूसरी ओर, कुछ शेयरों में गिरावट भी देखी गई। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) 2.17 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ, जबकि श्रीराम फाइनेंस 1.64 कमजोर हुआ। इसके बाद बजाज फाइनेंस 1.62 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स में शामिल रहे।

Source: Mint