Paytm Shares: एक तरफ ₹2 लाख तक के निवेश वाले यानी रिटेल इंवेस्टर्स की संख्या पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस में कम हो रही है तो दूसरी तरफ म्युचुअल फंड इसमें अपनी हिस्सदारी बढ़ा रहे हैं। यह खुलासा बीएसई पर मौजूद कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न से हुआ है। जून तिमाही में पेटीएम के शेयर एक साल के निचले स्तर पर आए थे और तब से खुदरा निवेशकों की संख्या कंपनी में कम हो रही है। लगातार पांच तिमाही उनकी संख्या कम हुई है। शेयरों की बात करें तो पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार 11 जुलाई को बीएसई पर यह 1.08% की बढ़त के साथ ₹951.80 पर बंद हुआ था।
Paytm में अब कितनी है खुदरा निवेशकों की हिस्सेदारी?
चालू वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2025 में भी पेटीएम में खुदरा निवेशकों ने अपनी हिस्सेदारी हल्की की है। जून तिमाही के आखिरी में 8.93 लाख रिटेल निवेशकों के पास इसके शेयर थे। इससे पहले की तिमाही यानी जनवरी-मार्च 2025 में इसके शेयर 9.45 लाख शेयरहोल्डर्स के पास थे। पर्सेंटेज टर्म में बात करें तो पेटीएम में रिटेल शेयरहोल्डिंग भी इस दौरान 10.41% से गिरकर 9.73% पर आ गई। लगातार पांचवी तिमाही पेटीएम में रिटेल शेयरहोल्डिंग कम हुई है। मार्च 2024 तिमाही के आखिरी में 12.05 लाख रिटेल शेयरहोल्डर्स के पास इसके शेयर थे। जून 2024 के आखिरी में उनकी संख्या घटकर 11.43 लाख, सितंबर तिमाही 2024 के आखिरी में 10.27 लाख और दिसंबर 2024 तिमाही के आखिरी में 9.67 लाख पर आ गई। दिसंबर 2023 के आखिरी में 11.03 लाख रिटेल शेयरहोल्डर्स के पास पेटीएम के शेयर थे।
अब म्युचुअल फंड्स की बात करें तो जून 2025 तिमाही के आखिरी में उनकी हिस्सेदारी 13.86% थी जोकि मार्च तिमाही के आखिरी मं 13.11% पर थी। जून 2025 तिमाही के आंकड़ों के मुताबिक कंपनी में मिरे एसेट की 3.2%, मोतीलाल ओसवाल एमएफ की 2.61%, निप्पॉन एमएफ की 2.55% और बंधन एमएफ की 1.02% हिस्सेदारी है। जून तिमाही के आखिरी में तिमाही आधार पर विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की हिस्सेदारी भी 54.87% से घटकर 55.38% पर आ गई। कंपनी के सीईओ और फाउंडर विजय शेयर शर्मा की हिस्सेदारी 9.07% पर बनी हुई है।
कैसी है शेयरों की स्थिति?
पेटीएम के शेयर पिछले साल 19 जुलाई 2024 को ₹425.65 पर थे जो इसके लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस निचले स्तर से यह पांच ही महीने में 149.74% उछलकर 17 दिसंबर 2024 को ₹1063.00 पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है। अब आगे की बात करें तो इंडमनी पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसे कवर करने वाले 17 एनालिस्ट्स में से 6 ने इसे खरीदारी, 8 ने होल्ड और 3 ने सेल रेटिंग दी है। इसका हाइएस्ट टारगेट प्राइस ₹1200 और लोएस्ट टारगेट प्राइस ₹705 है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Source: MoneyControl