लगातार चौथे दिन शेयर बाजार में गिरावट, IT शेयरों में हावी रही बिकवाली

Stock Market Closing Bell Today: शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में भी आईटी से सेक्टर में भारी बिकवाली देखने को मिली। इसके अलावा, विदेशी निवेशकों (FII) की ओर से बिकवाली का दबाव रहा। आज के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 247.01 अंक या 0.30% की गिरावट के साथ 82,253.46 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 490.09 अंक या 0.59% तक लुढ़ककर 82,010.38 पर पहुंच गया था। हालांकि, क्लोजिंग मामूली रिकवरी के साथ हुई है।

इस लेवल पर हुई क्लोजिंग

सेंसेक्स 247.01 अंक यानी 0.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82,253.46 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी भी 67.55 अंक या 0.27% की गिरावट के साथ 25,082.30 पर बंद हुआ। पिछले चार दिनों में सेंसेक्स करीब 1,460 अंक या 1.75% और निफ्टी 440 अंक या 1.73% टूट चुका है। इस गिरावट ने निवेशकों की टेंशन बढ़ा दी है।

आईटी शेयरों में हावी रही बिकवाली

बता दें कि सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में सबसे अधिक नुकसान एशियन पेंट्स को हुआ। यह 1.58% गिरकर बंद हुआ। इसके अलावा, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, इन्फोसिस, HCL Tech, TCS, L&T और टाटा मोटर्स के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। इन शेयरों की बिकवाली ने बाजार को नीचे गिराने में अहम भूमिका निभाई है। एक्सचेंज के डेटा के मुताबिक, शुक्रवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 5,104.22 करोड़ रुपये की बिकवाली की थी, जिसकी वजह से मार्केट का मूड खराब रहा।

एक्सपर्ट ने कही ये बात

जियोजीत इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा, ‘‘घरेलू बाजार में गिरावट का दौर जारी रही। इसका मुख्य वजह टैरिफ को लेकर चिंता और कंपनियों के तिमाही रिजल्ट्स की हल्की शुरुआत है। ऐसे में निवेशक तीन साल के हाई वैल्यूएशन के बीच ट्रेडिंग को लेकर अधिक संवेदनशीलता दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि, हेल्थ सेक्टर, रियल्टी, कंज्यूमर और सोच-विचार कर किए जाने वाले खर्च से जुड़े सेक्टर में तेजी के साथ शेयर स्पेसफिक एक्शन जारी है। जबकि फाइनेंशियल ईयर 2025-26 में कमाई में गिरावट के खतरे के कारण आईटी कंपनियों का प्रदर्शन प्रभावित हुआ है।

Source: Mint