Laxmi India Finance IPO Opens for Subscription: लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस लिमिटेड का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो गया है। इसमें 31 जुलाई तक निवेशक बोलियां लगा सकते हैं। कंपनी इस आईपीओ के जरिए 254.26 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है। यह इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग दो हिस्सों में बंटा हुआ है, जिसमें 1.84 करोड़ नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि 56.38 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए इश्यू किए जाएंगे। 29 जुलाई को आईपीओ खुलने से पहले कंपनी ने सोमवार को एंकर इन्वेस्टर्स के जरिए 75 करोड़ से ज्यादा की फंडिंग जुटाई।
5% से अधिक प्रीमियम पर शेयर
लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस के शेयर ग्रे मार्केट में आज 9 के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। इसका मतलब है कि इसका अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 167 रुपये हो सकता है। यह प्राइस IPO के अपर प्राइस बैंड से 5.70% ज्यादा है। हालांकि, IPO खुलने से पहले ग्रे मार्केट प्रीमियम में कमी देखी गई है। यह 18 रुपये प्रीमियम पर कारोबार कर रहा था।
कम से कम इतने रुपये करने होंगे निवेश
कंपनी ने बताया कि आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कैपिटल को मजबूत करने, भविष्य में उधार देने की गतिविधियों को बढ़ाने और सामान्य कॉर्पोरेट आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए किया जाएगा। शेयरों का आवंटन 1 अगस्त को हो सकता है,जबकि लिस्टिंग 5 अगस्त को होनी है। लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) दोनों एक्सचेंजों पर लिस्ट होंगे। इस आईपीओ में निवेश करने के लिए निवेशकों को कम से कम 94 शेयरों के एक लॉट के लिए बोली लगानी पड़ेगी, जिसकी वैल्यू 14,100 रुपये है।
इनके हाथों में IPO की कमान
इस IPO का प्रबंधन पीएल कैपिटल मार्केट्स प्राइवेट लिमिटेड कर रहा है, जो बुक-रनिंग लीड मैनेजर है। वहीं, MUFG इंटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (लिंक इंटाइम) को रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है।
डिस्क्लेमर: इस लेख में दिए गए विचार और सिफारिशें व्यक्तिगत विश्लेषकों के हैं, ना कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच लें।
Source: Mint