लंबी रेस की घोड़े हैं ये 4 स्टॉक्स? समीर अरोड़ा के फ्लैगशिप फंड ने जून में लगाया दांव, जानें क्या है खास

जाने-माने फंड मैनेजर समीरा अरोड़ा की म्यूचुअल फंड कंपनी, हेलिओस म्यूचुअल फंड ने जून महीने के दौरान 4 नए शेयरों पर दांव लगाया है। कंपनी ने अपनी सबसे फ्लैगशिप स्कीम, हेलिओस फ्लैक्सी कैप फंड के जरिए इन चारों शेयरों में कुल 150 करोड़ रुपये निवेश हैं। इसमें शामिल हैं सीमेंस एनर्जी इंडिया, विशाल मेगा मार्ट, निवा बुपा हेल्थ इंश्योरेंस और स्विगी लिमिटेड। ऐसा लगता है किन इन चारों शेयरों को खरीदने में बॉटम-अप अप्रोच अपनाई गई है। आइए जानते हैं कि आखिर हेलिओस म्यूचुअल फंड ने इन चारों पर क्यों दांव लगाया है और मार्केट एक्सपर्ट्स का इन शेयरों को लेकर क्या कहना है?

1. सीमेंस एनर्जी इंडिया (Siemens Energy India)

हेलिओस फ्लैक्सी कैप फंड ने इस शेयर में कुल 54.06 करोड़ रुपये निवेश किए हैं और इसके 18.16 लाख शेयर खरीदे हैं। कंपनी का जून महीने में ये सबसे बड़ा निवेश था। सीमेंस एनर्जी इंडिया का हाल ही में इसकी पैरेंट कंपनी से डीमर्जर हुआ था और अपनी लिस्टिंग के बाद से अब तक यह शेयर करीब 13 फीसदी चढ़ चुका है।

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि सीमेंस एनर्जी का शेयर अपने डीमर्जर के बाद से देश के ग्रिड ऑटोमेशन, ट्रांसमिशन और क्लीन एनर्जी टेक्नोलॉजीज पर निवेश करने का अच्छा विकल्प मुहैया करा रहा है। ब्रोकरेज फर्म JM फाइनेंशियल ने इस शेयर को 6200 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ ‘Buy’ की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के पास ₹19,000 करोड़ का मजबूत ऑर्डर बुक है और इसके मार्जिन की अच्छी विजिबिलिटी है।

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Jefferies ने वित्त वर्ष 2027 तक कंपनी के रेवेन्यू ग्रोथ रेट के 30% तक रहने का अनुमान जताया है। वहीं पर HDFC इंस्टीट्यूशनल ने इसके एक्सक्लूसिव रिजनल राइट्स, हाइड्रोजन-आधारित टर्बाइन और बैटरी स्टोरेज जैसे क्लीन एनर्जी सॉल्यूशंस को देखते हुए इसे लॉन्ग-टर्म के लिहाज से एक अच्छा दांव बताया है।

2. विशाल मेगा मार्ट (Vishal Mega Mart)

समीर अरोड़ा के फ्लैगशिप फंड ने इस कंपनी में 44.85 करोड़ रुपये का निवेश किया और इसके करीब 33.47 लाख शेयर खरीदे हैं। पिछले एक महीने में विशाल मेगा मार्ट के शेयरों में करीब 14 फीसदी की तेजी आ चुकी है। मार्केट एनालिस्ट्स इस शेयर को देश के टियर-2 और टियर-3 शहरों के लिहाज से “हाई-क्वालिटी रिटेल प्ले” के रूप में देख रहे हैं। । ब्रोकरेज हाउसों का मानना है कि कंपनी की ताकत इसके प्राइवेट लेबल प्रोडक्ट्स, कम लागत वाले स्टोर मॉडल और इनवेंट्री मैनजमेंट में छिपी है।

JP Morgan ने कंपनी पर ‘Overweight’ रेटिंग दी है और इसका टारगेट ₹133 तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि Vishal Mega Mart का टियर-2 और टियर-3 शहरों में तेजी से विस्तार भविष्य में रिटेल बाजार में बड़ा बदलाव ला सकता है। Elara Capital ने अनुमान लगाया है कि FY28 तक कंपनी की सालाना रेवेन्यू ग्रोथ रेट 18.4% रह सकती है।

3. निवा बुपा हेल्थ इंश्योरेंस ( Niva Bupa Health Insurance)

हेलिओस म्यूचुअल फंड ने इस शेयर में 23.7 करोड़ रुपये का निवेश किया है। फंड ने कंपनी के 29.01 लाख शेयर खरीदे हैं। पिछले एक महीने में निवा बुपा के शेयर ने करीब 10% का रिटर्न दिया है। यह इस फंड की बीमा सेक्टर में तीसरी बड़ी हिस्सेदारी है। इससे पहले इसने HDFC Life और ICICI Lombard में निवेश कर रखा है।

मार्केट एनालिस्ट्स के मुताबिक, , Niva Bupa की सबसे बड़ी ताकत इसकी स्टैंडअलोन हेल्थ इंश्योरेंस कैटेगरी में मजबूती और ग्रुप पॉलिसीज में तेज ग्रोथ है।

Kotak Institutional Equities की रिपोर्ट के मुताबिक, FY25 की चौथी तिमाही के कंपनी के Gross Written Premium (GWP) में 36% की सालाना बढ़ोतरी के दर्ज की गई। बेहतर प्रॉसेसिंग और डिजिटलीकरण के चलते क्लेम्स रेश्यो में गिरावट और खर्चों में कटौती देखी गई है। ब्रोकर चैनल और बैंक के जरिए बीमा बेचने की नीति भी कंपनी की पहुंच को विस्तार दे रही है।

4. स्विगी (Swiggy)

समीरा अरोड़ा के फ्लैगशिप फंड ने स्विगी के 46,220 शेयर खरीदे हैं और इसमें कुल 17.2 करोड़ रुपये का निवेश किया है। हालांकि पिछले एक हफ्ते में इस शेयर में 8 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। लेकिन ब्रोकरेज फर्म एलारा कैपिटल का कहना है कि भले ही स्विगी का हालिया प्रदर्शन कमजोर रहा हो, लेकिन इसका लॉन्ग-टर्म आउटलुक अभी भी पॉजिटिव बना हुआ है।

ब्रोकरेज को आने वाली तिमाहियों में स्विगी के घाटे में कमी आने का अनुमना है। ब्रोकरेज फर्म JM Financial ने स्विगी पर ‘Buy’ रेटिंग बनाए रखी है, लेकिन उन्होंने अपनी रिपोर्ट में यह भी जोड़ा कि स्विगी की क्विक डिलीवरी सेवा, Instamart को हो रहा लगातार घाटा चिंता का विषय है।

यह भी पढ़ें- यहां से बाजार की चाल अब बैंकों के हाथ में होगी, बैंकिंग शेयरों में रैली संभव – अनुज सिंघल

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Source: MoneyControl