Rail Vikas Nigam Ltd के शेयर बुधवार को मामूली बढ़त के साथ 373.30 रुपए के लेवल पर ट्रेड कर रहे थे. इस रेलवे पीएसयू का मार्केट कैप 77.87 हज़ार करोड़ रुपए है. वैसे तो पिछले 5 साल में इस स्टॉक में 1600% से अधिक के रिटर्न मिले हैं, लेकिन पिछले एक साल में इस स्टॉक में 40% तक की गिरावट हुई है. मल्टीबैगर स्टॉक में प्रॉफिट बुकिंग का लंबा दौर चला है और अब इसमें वैल्यू इन्वेस्टिंग की अपॉर्चुनिटी देखी जा रही है.
भारत के सबसे बड़े घरेलू संस्थागत निवेशक जीवन बीमा निगम याने एलआईसी ने रेल विकास निगम लिमिटेड में चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है. ट्रेंडलाइन पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार एलआईसी के पास अब आरवीएनएल में 6.6% हिस्सेदारी है, जो मार्च 2025 के अंत तक 5.84% थी.
रेल विकास निगम लिमिटेड एक सरकारी स्वामित्व वाला उद्यम है जिसकी स्थापना 2003 में हुई थी. यह रेलवे के इंफ्रा स्ट्रक्चर के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी है और इसका बाजार पूंजीकरण 79,210 करोड़ रुपये से अधिक है.
पिछले वर्ष शेयर मूल्य में लगभग 40% की गिरावट के बावजूद आरवीएनएल ने पिछले पांच वर्षों में लगभग 1,600% रिटर्न दिया है. रेलवे पीएसयू स्टॉक अप्रैल 2019 में 20 रुपये पर लिस्टेड हुआ था और वर्तमान में 373 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है.
शेयरधारक को रिवॉर्ड देखें तो इस पीएसयू का डिविडेंड रिकॉर्ड है और आरवीएनएल ने 2024 में 2.11 रुपये का लाभांश दिया. 2023 में इस स्टॉक ने दो किस्तों में 1.77 रुपये और 0.36 रुपये का भुगतान किया था.
नया ऑर्डर मिला
आरवीएनएल ने हाल ही घोषणा की कि उसे दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) से एक बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला है. इस परियोजना में सात मेट्रो स्टेशनों पुष्प विहार, साकेत जिला न्यायालय, पुष्प भवन, चिराग दिल्ली, ग्रेटर कैलाश-1, एंड्रयूज गंज और लाजपत नगर के लिए सिविल संरचना का कार्य शामिल है। परियोजना की कुल लागत 447.42 करोड़ रुपये है.
Q4 FY25 परिणाम
रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) ने वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में 459.15 करोड़ रुपये का कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही (वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही) के 478.56 करोड़ रुपये से लगभग 4% कम है.
कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही के 311.44 करोड़ रुपये के मुकाबले लाभ में 47% की मजबूत बढ़ोतरी दर्ज की थी.
Source: Economic Times