जैक्सन होल स्पीच में अमेरिकी फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती की चर्चा, आरबीआई द्वारा ब्याज दरों में कटौती की संभावना, अमेरिकी डॉलर और बॉन्ड यील्ड में गिरावट ऐसे फैक्टर्स हैं जो अगले सप्ताह भारतीय बाज़ारों की चाल निर्धारित करेंगे. इस बीच बैंकिंग स्टॉक में तेज़ी की संभावना है. रेट कट की आहट के बीच एक्सिस सिक्योरिटीज़ ने कुछ बैंकिंग स्टॉक खरीदने की सलाह दी है, जिनमें अच्छे टारगेट मिल सकते हैं.वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में बैंकिंग सेक्टर में मिश्रित आंकड़े रहे. जहां प्रायवेट सेक्टर और पीएसयू सेक्टर बैंकों ने उम्मीद से बेहतर मार्जिन मैनेजमेंट किया, जबकि मिडकैप बैंकों को भारी दबाव का सामना करना पड़ा. भविष्य में ब्याज दरों में कटौती की संभावना, त्योहारी मांग और जीएसटी में कटौती से कनज़प्शन को बढ़ावा मिल सकता है और वित्तवर्ष की दूसरी और तीसरी तिमाही कमाई प्रभावी हो सकती है. इन सभी संभावनाओं के बीच एक्सिस सिक्योरिटीज़ ने इन बैंकिंग स्टॉक को खरीदने की सिफारिश की है.
HDFC Bank Ltd
एचडीएफसी बैंक का मौजूदा भाव 1965.50 रुपए है. इसे 2300 रुपये के टारगेट के लिए खरीदने की सलाह दी गई है. एक्सिस सिक्योरिटीज़ का मानना है कि एचडीएफसी बैंक अपने लोन डिपॉज़िट रेशो के सामान्य होने के साथ ही विकास में तेज़ी लाने की स्थिति में है और वित्त वर्ष 26 और उसके बाद क्रेडिट ग्रोथ सिस्टम लेवल के बराबर रहने की उम्मीद है.
हालांकि डिपॉज़िट के रि-प्राइज़िंग और हाई फ्लोटिंग रेट वाले लोन के कारण निकट भविष्य में मार्जिन पर दबाव दिखाई दे रहा है, लेकिन मैनेजमेंट को वित्त वर्ष 26 की दूसरी छमाही से स्थिरता की उम्मीद है. बैंक नियंत्रित लागत, विविध आय और एक स्थिर खुदरा पोर्टफोलियो के साथ रिटर्न रेशो को ऑप्टिमाइज़ करने पर भी ध्यान केंद्रित कर रहा है.
Kotak Mahindra Bank Ltd Fully Paid Ord. Shrs
कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर 2,500 रुपये के टारगेट प्राइस के लिए खरीदने की सलाह दी गई है. कोटक महिंद्रा बैंक को माइक्रोफाइनेंस पोर्टफोलियो में दबाव के कम होने की उम्मीद है. बैंक को पर्सनल लोन, क्रेडिट कार्ड और व्हीकल फाइनेंस सेगमेंट में लगातार अच्छी ग्रोथ देखने को मिल रही है.
डिपॉज़िट रि-प्राइसिंग के लाभ मिलने के साथ दूसरी तिमाही के बाद मार्जिन स्थिर होने की उम्मीद है, जबकि बेहतर एसेट क्वालिटी और अन सिक्योर्ड लोन में संतुलित ग्रोथ से वित्त वर्ष 2025-28 के दौरान ऋण वृद्धि 17% वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) से बढ़ने की उम्मीद है.
State Bank of India
स्टैट बैंक ऑफ इंडिया याने एसबीआई को 1025 रुपये के टारगेट प्राइस के लिए खरीद ने की सिफारिश की गई है. इस स्टॉक में मौजूदा लेवल 816 रुपए से 25% ग्रोथ की उम्मीद जताई गई है.
भारतीय स्टेट बैंक ने होम लोन, एसएमई लोन और कॉर्पोरेट सैंक्शन में मज़बूत ग्रोथ दर्ज की है और मैनजमेंट को उम्मीद है कि यह आने वाली तिमाहियों में भी जारी रहेगा. रेपो दर में कटौती, सीआरआर में कटौती और कम जमा लागत के लाभ के कारण घरेलू मार्जिन वित्त वर्ष 26 में 3% पर स्थिर रहने का अनुमान है. बैंक स्थिर एसेट क्वालिटी और बेहतर प्रोडक्टिविटी के दम पर वित्त वर्ष 26-28 के दौरान 1% की RoA डिलीवरी बनाए रखने का भी लक्ष्य लेकर चल रहा है.
Source: Economic Times