कंपनी का क्वार्टर रिजल्ट
कंपनी ने बताया कि उसका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 19.6 प्रतिशत बढ़कर 65.8 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि एक साल पहले यह 55 करोड़ रुपये था. कंपनी का रेवेन्यू भी इस क्वार्टर में 17.2 प्रतिशत बढ़कर 734 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले यह 626.5 करोड़ रुपये था.
ऑर्डर बुक हुई स्ट्रॉन्ग
वीए टेक वबाग को इस तिमाही में लगभग ₹2,600 करोड़ के नए ऑर्डर मिले, जिससे कंपनी की कुल ऑर्डर बुक अब 15,800 करोड़ रुपये हो गई है, जो इसके सालाना रेवेन्यू से चार गुना से भी अधिक है, जिससे कंपनी को भविष्य में विकास के प्रति पूरा भरोसा है. इस तिमाही में कंपनी को कई महत्वपूर्ण ऑर्डर मिले हैं. इसमें सऊदी अरब में यानबू 300 मिलियन लीटर प्रतिदिन डिसलाइनेश प्रोजेक्ट और बेंगलुरु में BWSSB डिज़ाइन-बिल्ड-ऑपरेट प्रोजेक्ट शामिल हैं.
मोतीलाल ओसवाल ने क्या कहा?
मोतीलाल ओसवाल ने स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है, जिसके लिए ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 1900 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है.
मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि VA Tech Wabag की नेट कैश स्टेटस और फ्री कैश फ्लो पर ध्यान देने की क्षमता इसे वित्तीय रूप से स्थिर और आकर्षक बनाती है. उनका मानना है कि बेहतर प्रॉफिटेबिलिटी रेश्यो भी स्टॉक को मदद करेगा. ब्रोकरेज ने इस शेयर का वैल्यूएशन वित्त वर्ष 2027 की अनुमानित आय के लगभग 21 गुना पर किया है और वित्त वर्ष 2027 की आय के 26 गुना के आधार पर 1,900 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. इस टारगेट प्राइस का मतलब यह है कि शेयर अपनी मौजूदा कीमत से लगभग 25% बढ़ सकता है.
रेखा झुनझुनवाला की हिस्सेदारी
कंपनी में दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला की भी हिस्सेदारी है. ट्रेंडलाइन के मुताबिक, जून 2025 तक, कंपनी में रेखा झुनझुनवाला के पास 50 लाख शेयर यानी कंपनी की 8.04 प्रतिशत की हिस्सेदारी थी.
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स हिंदी के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
Source: Economic Times