उन्होंने Nazara Tech में यह हिस्सा 3 बार में बेचा. पहली बार 2-6 जून के बीच और दूसरी बार 9-10 जून को इस कंपनी के शेयर बेचे. इसके बाद 13 जून तक उन्होंने पूरी हिस्सेदारी बेच दी, जिससे भारत की प्रमुख लिस्टेड गेमिंग कंपनी के साथ उनकी संपत्ति का रिश्ता खत्म हो गया.
क्या है Nazara Tech पर दूसरे निवेशकों का रुख?
जहां रेखा ने पूरी हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया. वहीं, अन्य बड़े निवेशक जैसे मधुसूदन केला (1.18%) और निखिल कामथ (1.62%) ने कंपनी में निवेश बनाए रखा है.
कभी बाजार की पसंदीदा स्टॉक रहा था Nazara Tech
Nazara Tech इंटरैक्टिव गेमिंग, ई-स्पोर्ट्स और गेमिफाइड बिजनेस के तौर पर भारत, अफ्रीका और उत्तरी अमेरिका में काम करती है. कोविड महामारी के दौरान डिजिटल खपत बढ़ने से यह बाजार की पसंदीदा कंपनी थी. लेकिन रियल-मनी गेमिंग को लेकर नियामक अनिश्चितता ने निवेशकों का उत्साह कम किया है.
कितना हुआ मुनाफा ?
रेखा झुनझुनवाला को Nazara Tech के शेयर बेचने से अनुमानित 770 करोड़ रुपये मिले, जोकि करीब चार गुना रिटर्न मिला. हालांकि, उनके बाहर निकलने के बाद Nazara Tech का शेयर करीब 14% तक फिसला है. इससे निवेशकों की 1,700 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है. पिछले हफ्ते शेयर में 19% की गिरावट आई, जो लिस्टिंग के बाद सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट है.
ऑनलाइन गेमिंग बिल
केंद्र सरकार ने 19 अगस्त को ऑनलाइन गेमिंग बिल को मंजूरी दी. इसे 20 अगस्त को लोकसभा में पेश किया गया, 21 अगस्त को राज्यसभा ने पास किया और 22 अगस्त को राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद यह कानून बन गया.
Source: CNBC