रूफटॉप सोलर पीवी प्रोजेक्ट मिलने से ग्रीन एनर्जी स्टॉक में तेज़ी, शेयर प्राइस में छह माह में 88% की ग्रोथ

शेयर मार्केट में पिछले छह माह मुश्किल रहे लेकिन बाज़ार स्टॉक स्पेसिफिक बना हुआ है. सोलर सेक्टर में कई स्टॉक में पिछले छह माह में तेज़ी रही. इनमें से Solarium Green Energy के शेयर प्राइस भी अच्छी तेज़ी रही. इस स्टॉक में मंगलवार को 3.22 प्रतिशत की तेज़ी रही और वह 398.60 रुपए के लेवल पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप 831.06 करोड़ रुपए है.

कंपनी को हाल ही में दो बड़े ऑर्डर मिले हैं, जिनके प्रभाव में शेयर प्राइस उछाल मार सकते हैं. इस स्टॉक का 52 वीक हाई 484 रुपए है और इसका 52 वीक लो लेवल 202 रुपए है. पिछले कुछ माह में सोलर एनर्जी स्टॉक में तेज़ी रही है, जिसका फायदा Solarium Green Energy को भी मिला है. पिछले कुछ दिनों से स्टॉक मे अच्छा वॉल्यूम भी आ रहा है.
सोलारियम ग्रीन एनर्जी लिमिटेड को एनटीपीसी विद्युत व्यापार निगम लिमिटेड (एनवीवीएन) से दो महत्वपूर्ण वर्क ऑर्डर प्राप्त हुए हैं. पहला ऑर्डर जिसका मूल्य लगभग 12.98 करोड़ रुपए का है. यह ऑर्डर गृह मंत्रालय के अधीन पूर्वोत्तर राज्यों में विभिन्न स्थलों पर 3319 किलोवाट की रूफटॉप प्रोजेक्ट के विकास के लिए है. यह प्रोजेक्ट “भारत भर में ग्रिड से जुड़ी रूफटॉप सोलर पीवी प्रोजेक्ट (51-200 किलोवाट) के ईपीसी हेतु दर अनुबंध हेतु एल1 दरों के चयन और खोज” के लिए एनवीवीएन के बोली दस्तावेजों के तहत प्रदान की गई थी, बिड रेफेरेंस नंबर NVVN/C&M/RE-301/2024-25, दिनांक 19 सितंबर, 2024 के साथ. इसके दायरे में प्लांट और उपकरणों की सप्लाय, स्थानीय परिवहन, स्थापना, सिविल वर्क और 10-वर्षीय व्यापक संचालन और मैंटेनेंस (ओ एंड एम) सर्विस शामिल है, जिसके रिवॉर्ड की सूचना से 90 दिनों के भीतर पूरा होने की उम्मीद है.


कंपनी को दूसरा ऑर्डर NVVN से ही मिला है. लगभग 13.60 करोड़ रुपए का है. यह ऑर्डर पूर्वोत्तर राज्यों में विभिन्न स्थलों पर 3443 किलोवाट क्षमता की रूफटॉप सौर परियोजना के विकास के लिए है। यह ऑर्डर भी गृह मंत्रालय के अधीन है. यह ऑर्डर NVVN के “भारत भर में ग्रिड से जुड़ी रूफटॉप सौर पीवी प्रोजेक्ट (201-1000 किलोवाट) के EPC हेतु दर अनुबंध हेतु L1 दरों के चयन और खोज” के लिए बोली दस्तावेजों के अंतर्गत आता है, जिसका बिड रेफेरेंस नंबर NVVN/C&M/RE-302/2024-25, दिनांक 19 सितंबर 2024 है.

Source: Economic Times