भारतीय शेयर मार्केट में लिस्टेड कंपनियों में सबसे अधिक मार्केट कैपिटल वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज़ (आरआईएल) ने सोमवार को जारी विज्ञप्ति में कहा कि इस जॉइंट वेंचर के माध्यम से आरसीपीएल उपभोक्ताओं को हर्बल-प्राकृतिक पेय पदार्थों की एक चेन उपलब्ध कराने पर ध्यान केंद्रित कर रही है, जिससे एक संपूर्ण पेय कंपनी के रूप में इसकी उपस्थिति और मजबूत होगी.
Reliance Industries Ltd के शेयर सोमवार को 0.66% की तेज़ी के साथ 1,382.90 रुपए के लेवल पर बंद हुए. कंपनी का मार्केट कैप 18.68 लाख करोड़ रुपए है.
कंपनियों ने एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि हेल्दी फंक्शनल बेवरेज एक बड़ा और तेजी से विस्तार करने वाला अवसर प्रस्तुत करता है, जो हेल्थ, प्राकृतिक विकल्पों की ओर उपभोक्ताओं के मजबूत रुझान से प्रेरित है.
सिद्धेश शर्मा द्वारा 2018 में स्थापित नेचरएज बेवरेजेज़, फंक्शनल बेवरेज स्पेस में काम करती है. यह कंपनी बैद्यनाथ ग्रुप आयुर्वेदिक प्रोडक्ट बनाती है. इसका प्रमुख प्रोडक्ट ज़ीरो-शुगर और ज़ीरो कैलोरी वाला, हर्बल फंक्शनल पैकेज्ड बेवरेज है. इसमें अश्वगंधा, ब्राह्मी, खस, कोकम और ग्रीन टी जैसी जड़ी-बूटियां शामिल हैं.
रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के कार्यकारी निदेशक केतन मोदी ने कहा कि यह जॉइंट वेंचर आयुर्वेद से प्रेरित स्वास्थ्य-केंद्रित फंक्शनल वेवरेज को शामिल करके कंपनी के बेवरेज पोर्टफोलियो को मज़बूत करेगा. उन्होंने आगे कहा कि बहुत ही कम समय में शून्य ने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक उपभोक्ताओं के बीच व्यापक लोकप्रियता हासिल कर ली है क्योंकि यह जड़ी-बूटियों के लाभों को समकालीन स्वरूपों में प्रस्तुत करता है.
नेचरएज बेवरेजेस के निदेशक सिद्धेश शर्मा ने कहा कि आरसीपीएल के साथ साझेदारी शून्य की उपभोक्ताओं के बीच तेज़ी से बढ़ती स्वीकार्यता का प्रमाण है. हमारा लक्ष्य शून्य को एक अखिल भारतीय ब्रांड बनाना है जो उपभोक्ताओं के हर्बल-प्राकृतिक कार्यात्मक पेय पदार्थों के प्रति प्रेम को पूरा करता है जो ताज़गी देने वाले और साथ ही मज़ेदार भी हैं, इसलिए यह हमारे लिए फ़ायदेमंद है. जैसे-जैसे हम एक चुनौतीपूर्ण जीवनशैली की ओर बढ़ रहे हैं, अश्वगंधा और ब्राह्मी जैसी सुपर-हर्ब्स न केवल प्राकृतिक तनाव-निवारक के रूप में काम करती हैं, बल्कि ताकत, सहनशक्ति और एकाग्रता को भी बढ़ाती हैं.
आरसीपीएल कैम्पा, कैम्पा एनर्जी और रास्किक पेय पदार्थों के लॉन्च जैसे प्रमुख अधिग्रहणों के माध्यम से अपने पोर्टफोलियो का तेजी से विस्तार कर रही है.
रिलायंस कंज्यूमर्स ने कहा कि आरसीपीएल के ब्रांड पोर्टफोलियो में शून्य को शामिल करने से उपभोक्ताओं को संपूर्ण पेय पोर्टफोलियो प्रदान करने की उसकी प्रतिबद्धता दिखाई देती है.
Source: Economic Times