Reliance Infra Share Price: शेयर बाजार में आज अनिल अंबानी के स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में उछाल की उम्मीद है। दरअसल, रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर की सहयोगी कंपनी रिलायंस डिफेंस ने जर्मनी की Diehl Defence के साथ एक डील साइन की है। इस एग्रीमेंट के तहत अब भारत में ही वुल्कैनो 155mm (Vulcano 155mm) प्रेसिजन-गाइडेड गोला-बारूद बनाया जाएगा। यह लंबी दूरी तक सटीक निशाना लगाने वाली हाई-टेक टेक्नोलॉजी से लैस है। कंपनी ने इस समझौता का 10 जून को ऐलान किया। यह मेक-इन-इंडिया पहल के तहत भारत डिफेंस प्रोडक्शन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
वुल्कैनो सिस्टम क्या है?
वुल्कैनो 155mm सिस्टम एक ऐसा गोला-बारूद है, जो लेजर और GPS की मदद से बिल्कुल सटीक निशाना लगाता है। यानी, युद्ध के मैदान में दुश्मन को पिनपॉइंट अटैक करने में सक्षम है। भारतीय सेना के लिए ये सिस्टम इसलिए खास है, क्योंकि आधुनिक युद्ध में सटीकता और रेंज बहुत मायने रखती है। इस एग्रीमेंट के तहत रिलायंस डिफेंस इस प्रोजेक्ट का मुख्य ठेकेदार होगा, जबकि डील डिफेंस अपनी टेक्नोलॉजी और सिस्टम की जानकारी देगी। बता दें किवुल्कैनो सिस्टम का पूरा प्रोडक्शन महाराष्ट्र के रत्नागिरी में किया जाएगा।
भारत में ही होगा 50% प्रोडक्शन
बता दें कि इस डील के जरिए रिलायंस डिफेंस 10,000 करोड़ रुपये की कमाई करेगी। इस आंकड़े से पता चलता है कि हाई-टेक गोला बारूद की डिमांड बढ़ रही है। खास बात यह है कि इस प्रोजेक्ट में 50 प्रतिशत से अधिक का हिस्सा भारत में ही तैयार किया जाएगा। जिससे भारत के लोगों को रोजगार मिलेगा और मेक-इन-इंडिया पहल को बढ़ावा मिलेगा।
1 महीने में 57% बढ़े शेयर
ऐसे में आज रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में उछाल आने की पूरी उम्मीद है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से इस स्टॉक में भारी तेजी देखने को मिल रही है। मंगलवार को रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर के शेयर 2.73% प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 401 के लेवल पर बंद हुए। पिछले एक महीने में इस स्टॉक ने 57 फीसदी की रिकॉर्ड बढ़ोतरी हासिल की है, जबकि 6 महीने की अवधि में निवेशकों को 35 प्रतिशत से ज्यादा का मुनाफा हुआ है।
डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए विचार और सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।
Source: Mint