रिलायंस इंफ्रा के स्टॉक में सपोर्ट लेवल से फिर लगने लगा अपर सर्किट, बदल सकता है चार्ट का स्ट्र्क्चर, देखें लेवल

शेयर मार्केट में मंगलवार को तेज़ी रही और निवेशकों का उत्साह बरकरार रहा. कुछ स्टॉक में अपर सर्किट भी लगा जिनमें रिटेल इन्वेस्टर के फेवरेट स्टॉक रिलायंस इन्फ्रा भी शामिल रहा. Reliance Infrastructure के शेयर प्राइस मंगलवार को 5% की तेज़ी की अपर सर्किट लिमिट में पहुंचकर 275.50 रुपए के लेवल पर बंद हुए.कंपनी का मार्केट कैप 11.22 हज़ार करोड़ रुपए है. कंपनी ने हाल ही में अपना कर्ज़ कम किया है.

अनिल अंबानी के स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर मंगलवार को इसलिए तेज़ी में आए कि कंपनी को एक नवरत्न सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी से एक सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट मिलाहै.
रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर एनएसई पर 1 प्रतिशत की बढ़त के साथ 264.20 रुपये पर खुले और 5 प्रतिशत की बढ़त के साथ 274.90 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गए. आज के कारोबार के दौरान कंपनी के कुल 1.13 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ.

रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर ने एक बयान में कहा कि उसे 390 मेगावाट सौर ऊर्जा परियोजना और 780 मेगावाट-घंटे बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम के लिए सरकारी स्वामित्व वाली एनएचपीसी से लेटर ऑफ अवार्ड मिला है. चालू होने के बाद यह प्लेटफ़ॉर्म रिलायंस ग्रुप के पोर्टफोलियो में 700 मेगावाट-घंटे सौर डीसी क्षमता और 780 मेगावाट-घंटे बीईएसएस क्षमता जोड़ेगा, जिससे नए एनर्जी सॉल्यूशन में रिलायंस ग्रुप का नेतृत्व और मज़बूत होगा.

रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर चार्ट पर कैसा दिख रहा है

Reliance Infrastructure Ltd के डेली चार्ट पर देखें तो स्टॉक जुलाई माह में 420 रुपए के हाई लेवल से गिर रहा है. यह स्टॉक 251 रुपए के सपोर्ट लेवल से फिर ऊपर उठ रहा है. इसमें 288 रुपए के लेवल पर इमिजेट रजिस्टेंस है.इस लेवल को पार करने के बाद रिलायंस इन्फ्रा 320 रुपए के लेवल तक पहुंच सकता है.

निचले लेवल पर देखें तो स्टॉक में 250 रुपए का सपोर्ट लेवल ब्रेक नहीं होना चाहिए, वरना स्टॉक में कमज़ोरी आ जाएगी. दरअसल 250 रुपए के निचले लेवल से ही स्टॉक ऊपर उठकर मौजूदा लेवल पर आया है. यह सपोर्ट लेवल डिफेंस हुआ तो फिर स्टॉक 320 रुपए के लेवल तक पहुंच सकता है. हालांकि डेली चार्ट पर विक बनी हुई हैं, जो बता रही हैं कि यह स्टॉक वोलेटाइल रहा है.

Source: Economic Times