रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर पर JPMorgan और Jefferies की बड़ी भविष्यवाणी! निवेश से पहले पढ़ना ज़रूरी

नई दिल्ली: देश के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) एक बार फिर से दलाल स्ट्रीट पर छाई हुई है। निफ्टी 50 इंडेक्स की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों ने साल 2025 में 18% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है। यह रिटर्न तब और अधिक मायने रखता है जब रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का शेयर अपने 52 वीक के हाई लेवल 1608 रुपए से 9% नीचे कारोबार कर रहा हो। साल 2024 में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली थीं। हालांकि 2025 में शेयर ने बढ़िया रिकवरी करके निवेश को हौसला दिया है। शुक्रवार के दिन रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का शेयर 0.8% की तेजी के साथ 1443 रुपए के भाव पर बंद हुआ है।

RIL शेयर की चर्चा क्यों?

अब आप सोच रहे होंगे रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर दलाल स्ट्रीट पर इस समय चर्चा का विषय क्यों बने हुए हैं तो इसका जवाब है। दुनिया की जानी-मानी दो बड़ी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज और जेपी मॉर्गन। दरअसल इन दोनों ब्रोकरेज ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर को लेकर के पॉजिटिव और आने वाले समय में शेयर से तेजी की संभावना जताई है।

जेफरीज ब्रोकरेज ने ये कहा

जेफरीज ब्रोकरेज ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों पर खरीदारी की रेटिंग को जारी रखते हुए शेयर पर 1650 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है जो शेयर के गुरुवार के क्लोजिंग प्राइस 1442 रुपए से 16% की तेजी की ओर इशारा कर रही है।

ब्रोकरेज जेफरीज चालू फाइनेंशियल ईयर यानी फाइनेंशियल ईयर 2026 के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज के रिटेल बिजनेस में विस्तार से लेकर के Jio के पॉजिटिव टैरिफ आउटलुक और ऑयल टू केमिकल बिजनेस में मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा है।

जेपी मॉर्गन ने ये बोला

दूसरी तरफ ब्रोकरेज जेपी मॉर्गन ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों पर ओवरवेट की रेटिंग को बरकरार रखते हुए शेयर पर 1568 रुपए का टारगेट प्राइस निर्धारित किया है। जेपी मॉर्गन रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी के अर्निंग को लेकर के काफी अधिक उत्साहित नजर आ रहा है। उनका मानना है कि अगले 2 वर्षों में कंपनी का अर्निंग पिछले दो सालों के अर्निंग की तुलना में काफी तेजी से बढ़ेगा। कंपनी के अर्निंग में गिरावट की प्रमुख वजह कमोडिटी मार्जिन में बने हुए प्रेशर के चलते देखने को मिला था। अब ये प्रेशर खत्म हो रहा है।
जेपी मॉर्गन ब्रोकरेज आगे कहती है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी के जियो और रिटेल कंपनी का मुनाफा बढ़ते हुए नजर आ सकता है जो कंपनी के ओवरऑल परफॉर्मेंस को सपोर्ट करेगा।

36 एनालिस्ट ने दी Buy रेटिंग

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी के शेयरों पर बाजार के 38 एनालिस्ट अपनी कवरेज कर रहे हैं जिसमें से करीब 36 एनालिस्ट ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के स्टॉक पर खरीदारी करने की रेटिंग दी है। वहीं दो एनालिस्ट ने इस शेयर पर सेल करने की सुझाव दिया है।

(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)

Source: Economic Times