रिलायंस इंडस्ट्रीज़ को होने वाला है तगड़ा मुनाफा, इस डील ने बदल दिये हैं समीकरण, बाज़ार की दिशा बदलेगी

भारतीय शेयर बाज़ार में लिस्टेड सबसे बड़े मार्केट कैप वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज याने आरआईएल शुक्रवार, 18 जुलाई को वित्त वर्ष 2026 में अपनी पहली तिमाही के नतीजों की घोषणा करेगी, जिसमें कंपनी अपनी कमाई के आंकड़े बताएगी. पहली तिमाही में रिलायंस के लिए दो बड़े अपडेट रहे हैं, जिनमें से एक रिलायंस रिटेल आईपीओ है और दूसरा एशियन पेंट्स में बड़े प्रॉफिट के साथ अपनी हिस्सेदारी बेचना है. इन दोनों ही कारणों से रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के नतीजे प्रभावित होंगे और उम्मीद है कि कंपनी एक बड़ा प्रॉफिट दर्ज करे. इसका असर रिलायंस इंडट्रीज़ के शेयर प्राइस पर हो सकता है. Reliance Industries Ltd के शेयर गुरुवार को 1480 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहे थे. कंपनी का मार्केट कैप 20 लाख करोड़ रुपए से ऊपर है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज़ से पहली तिमाही में स्थिर प्रदर्शन की उम्मीद है, जिसमें एशियन पेंट्स में हिस्सेदारी बिक्री से हुए एकमुश्त मुनाफे के साथ प्रॉफिट में साल-दर-साल (YoY) अच्छी ग्रोथ होगी. ऑपरेशन इनकम को ऑइल-टू-केमिक्स्ल (O2C), डिजिटल और रिटेल सेक्टर में मजबूत प्रदर्शन से मदद मिलेगी. E&P बिज़नेस में कमजोरी और चौथी तिमाही में हाई बेस के कारण प्रदर्शन धीमा रह सकता है.
रिलायंस इंडसट्रीज़ के पहली तिमाही के परिणाम कैसे रहेंगे, इस पर चार ब्रोकरेज फर्मों के अनुमानों को ध्यान में रखा गया है, जिसमें कंपनी के प्रॉफिट पर राय दी गई है. कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज, यस सिक्योरिटीज, फिलिपकैपिटल और नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज.

ब्रोकरेज फर्मों की अपेक्षाएं इस प्रकार हैं:

PAT (टैक्स के बाद लाभ)
अधिकांश अनुमानों के अनुसार आरआईएल का Q1FY26 PAT वर्ष दर वर्ष आधार पर तेजी से बढ़ने की उम्मीद है. कोटक इक्विटीज के अनुमान से आरआईएल का पीएटी 28,542 करोड़ रुपये रह सकता है, जो वर्ष दर वर्ष आधार पर 88.5% और तिमाही दर तिमाही आधार पर 47.1% अधिक है, जिसमें एशियन पेंट्स की हिस्सेदारी बिक्री से प्राप्त एकमुश्त लाभ भी शामिल है.
यस सिक्योरिटीज ने पी.ए.टी. 23,693 करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 36% अधिक और तिमाही-दर-तिमाही 5% अधिक है.
फिलिपकैपिटल को 22,463 करोड़ रुपये ले प्रॉफिट की उम्मीद है, जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 22% अधिक तथा तिमाही दर तिमाही 1% कम है.
नुवामा का अनुमान है कि कोर पीएटी 19,443 करोड़ रुपये रहेगा, जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 28% अधिक है और असाधारण मदों को छोड़कर तिमाही दर तिमाही स्थिर रहेगा. यह वृद्धि मुख्यतः डिजिटल, रिटेल और O2C बिज़नेस में हाई अर्निंग के कारण हुई है, जिसकी आंशिक भरपाई E&P में गिरावट से हुई है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज़ का रेवेन्यू

रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के राजस्व के अनुमान में मिक्स्ड ओपिनियन देखे जा रहे हैं, कुछ अनुमानों के अनुसार वर्ष-दर-वर्ष वृद्धि होगी, लेकिन समग्र रूप से क्रमिक गिरावट होगी.
यस सिक्योरिटीज का अनुमान है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज़ का 2,50,900 करोड़ रुपये का राजस्व पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 8.2% अधिक और तिमाही दर तिमाही 4% कम रह सकता है.
फिलिपकैपिटल के अनुसार आरआईएल का शुद्ध लाभ 2,45,051 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 5% अधिक और तिमाही-दर-तिमाही 7% कम है.
कोटक ने तिमाही में 2,29,476 करोड़ रुपये की आय का अनुमान लगाया है. इसमें सालाना आधार पर 1% की गिरावट रह सकती है, तिमाही आधार पर 12.2% की गिरावट रह सकती है.

नुवामा: 2,21,482 करोड़ रुपये, सालाना आधार पर 4% और तिमाही आधार पर 15% की गिरावट रहने का अनुमान है.

Source: Economic Times