Gold Silver Price Today on 24 July: गुरुवार को सोने-चांदी की कीमतों में मामूली गिरावट देखने को मिली है। दरअसल, ग्लोबल ट्रेड टेंशन से जुड़ी चिंताओं में कमी आने और निवेशकों की ओर से रिस्क उठाने की क्षमता में बढ़ोतरी की वजह से सोने-चांदी की डिमांड में गिरावट आई है। आज डोमैस्टिक मार्केट में फ्यूचर और स्पॉट दोनों में गिरावट देखी गई है। हालांकि, डॉलर में कमजोरी ने कुछ सपोर्ट किया है।
MCX पर सोने-चांदी का भाव
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सुबह 5 अगस्त की एक्सपायरी वाला सोना 0.43% टूटकर 98,988 प्रति 10 ग्राम के भाव पर कामकाज कर रहा था। वहीं, 5 सितंबर की एक्सपायरी वाली चांदी 0.70% की गिरावट के साथ 1,14,821 रुपये प्रति किलोग्राम के कीमत पर ट्रेड कर रही थी।
बुलियन मार्केट का ताजा रेट
वहीं, इंडियन बुलियन एसोसिएशन (IBA) के डेटा के मुताबिक, गुरुवार सुबह 24 कैरेट सोना 99,480 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है, जबकि 22 कैरेट सोना 91,190 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बेचा जा रहा है। वहीं, चांदी की कीमत 1,15,250 रुपये प्रति किलोग्राम है।
बीते एक फिर रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा सोना
बता दें कि साल 2025 की शुरुआत से ही सोने की कीमतों में जोरदार उछाल देखने को मिल रहा है। अप्रैल महीने में पहला बार सोना का भाव 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर गया। वहीं, बुधवार, 23 जुलाई को यह 1,02,330 प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया था। दरअसल, दुनिया भर में आर्थिक अनिश्चितता, महंगाई का डर और निवेशकों की ओर से सुरक्षित निवेश विकल्प की तलाश ने सोने की कीमतों को रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा दिया है।
डिस्क्लेमर: इस लेख में दिए गए विचार और सिफारिशें व्यक्तिगत विश्लेषकों के हैं, ना कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच लें।
Source: Mint