Dassault Aviation Share Price: राफेल फाइटर जेट बनाने वाली फ्रांसीसी कंपनी डसॉल्ट एविएशन के शेयरों में लगातार दूसरे ट्रेडिंग सेशन में उछाल दर्ज किया गया है। इसके शेयर मंगलवार को कामकाज के लिए €297.40 के लेवल पर ओपन हुए, जबकि सोमवार को €297 के स्तर पर बंद हुए थे। डसॉल्ट एविएशन के शेयर ऑपरेशन सिंदूर के बाद खूब सुर्खियों में रहे। पिछले एक महीने में इसके शेयरों ने 3 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की थी, लेकिन दो दिनों से फिर से खरीददारी हो रही है। राफेल मैन्युफैक्चरर डसॉल्ट के शेयरों में तेजी की वजह भारत के डिफेंस सेक्रेटरी आरके सिंह का बयान है।
पाकिस्तानी दावा गलत: रक्षा सचिव
आरके सिंह ने सोमवार को ऑपरेशन सिंदूर में राफेल जेट्स को मार गिराने वाले पाकिस्तानी दावे को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि यह गलत बात है। भारतीय लड़ाकू विमानों का कोई नुकसान नहीं हुआ, जबकि हमने 100 से अधिक आतंकियों को निशाना बनाया और कई आतंकी कैप तबाह कर दिए।
पाकिस्तान ने झेला भारी नुकसान
उन्होंने CNBC TV-18 से बातचीत में कहा, ‘पाकिस्तान ने दावा किया कि कई राफेल जेट्स मार गिराए, लेकिन यह पूरी तरह गलत है। ऑपरेशन में पाकिस्तान को भारत से कई गुना ज्यादा नुकसान हुआ, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकी ढेर हुए।’ सिंह ने यह भी स्पष्ट किया कि भारतीय सशस्त्र बलों को संघर्ष के दौरान पूरी छूट थी। रक्षा सचिव के इस बयान से निवेशकों का भरोसा बढ़ा और डसॉल्ट के शेयरों में तेजी दर्ज की जा रही है।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद 66% चढ़ा था स्टॉक
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद 7 मई को इंडियन एयरफोर्स ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया। इसके बाद डसॉल्ट एविएशन के शेयरों में 66 प्रतिशत की तूफानी तेजी दर्ज की गई थी, लेकिन हाल ही में एक विवाद खड़ा होने के बाद इसमें गिरावट देखने को मिली। बता दें कि इंडोनेशिया में भारत के एक रक्षा अताशे ने दावा किया कि ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने कुछ राफेल फाइटर जेट्स खोए। उन्होंने कहा, ‘हमें केवल आतंकी ठिकानों को टार्गेट करने की इजाजत थी, पाकिस्तानी मिलिट्री बेस या एयर डिफेंस सिस्टम पर नहीं। इस वजह से हमें नुकसान उठाना पड़ा।’ हालांकि, रक्षा सचिव ने इस दावे को खारिज कर दिया है।
डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए विचार और सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। निवेशकों को कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से सलाह जरूर लेनी चाहिए।
Source: Mint