राफेल बनाने वाली कंपनी डसॉल्ट ने टाटा के साथ की बड़ी डील, अब भारत में ही बनेंगे राफेल के पार्ट

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को धूल चटाने वाले लड़ाकू विमान राफेल को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। दरअसल, फ्रांस की फेमस एविएशन कंपनी डसॉल्ट एविएशन और टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (TASL) ने एक बड़ी डील साइन की है। दोनों कंपनियों ने चार प्रोडक्शन ट्रांसफर एग्रीमेंट्स साइन किए हैं। इस एग्रीमेंट के तहत अब राफेल फाइटर जेट की फ्यूजलेन यानी विमान का मुख्य ढ़ांचा भारत में बनाया जाएगा। दोनों कंपनियों के बीच एक डील मेक इन इंडिया पहल को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

हैदराबाद में बनेगा प्लांट

इस पार्टनरशिप के तहत हैदराबाद में एक फैक्ट्री सेटअप की जाएगी। इसी फैक्ट्री में राफेल का फ्रंट सेक्शन, सेंट्रल फ्यूजलेज, रियर सेक्शन और लैटरल शेल्स जैसे महत्वपूर्ण ढांचों की मैन्युफैक्चरिंग की जाएगी। बता दें कि भारत में यह काम फाइनेंशियल ईयर 2028 से शुरू होने की संभावना है। इस फैक्ट्री में हर महीने दो पूरी फ्यूजलेज बनाने की क्षमता होगी। यहां न केवल इंडियन एयरफोर्स के लिए बल्कि इंटरनेशनल मार्केट के लिए भी राफेल के मुख्य ढ़ांचे तैयार किए जाएंगे।

Source: Mint