Stock Market Live Updates: शेयर बाजार में गुरुवार को मामूली गिरावट के साथ कामकाज की समाप्ति हुई। दरअसल, अमेरिकी प्रशासन की ओर से कई देशों के साथ ट्रेड डील निवेशक इंतजार कर रहे हैं। जिसके वजह से बाजार वैश्विक सावधानी बरतते हुए रेंज बाउंड किया। गुरुवार को सेंसेक्स 170 अंक या 0.20% की गिरावट के साथ 83,239 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 48 अंक या 0.19% टूटकर 25,405 के स्तर पर बंद हुआ। मार्केट में आगे की राह के लिए जानकारों का कहना है कि बाजार कंसोलिडेशन मोड में बना रहेगा। वहीं, कई देशों के ट्रेड डील पर चल रही बातचीत और अमेरिकी इकोनॉमी डेटा जारी होने के बीच निवेशकों की ओर से ‘वेट एंड वॉच’ का नीति अपना सकते हैं।
गिफ्ट निफ्टी में बढ़त
वहीं, शुक्रवार को गिफ्ट निफ्टी ने पॉजिटिव संकेत दिया है। यह NSE IX पर 37.50 अंक या 0.15 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 25,532.50 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। इससे यह उम्मीद लगाई जा सकती है कि आज सेंसेक्स और निफ्टी का कारोबार हरे निशान में शुरू हो सकता है।
अमेरिकी बाजार में रैली जारी
अमेरिकी शेयर बाजार गुरुवार को भी तेजी के साथ बंद हुए। बीते कल भी नैस्डैक और S&P500 इंडेक्स अपने रिकॉर्ड हाई पर क्लोजिंग दिए। दअअसल, अमेरिकी में मजबूत रोजगार आंकड़ें सामने के आने के बाद निवेशकों का उत्साह बढ़ा और जमकर खरीददारी हुई। गुरुवार को Dow Jones ने 344.11 अंकों या 0.77% की रैली के साथ 44,828.53 के लेवल पर क्लोजिंग दी, जबकि S&P 500 इंडेक्स 51.94 अंकों या 0.83% के उछाल के साथ 6,279.36 के लेवल पर बंद हुआ। इसके अलावा, नैस्डैक 207.97 अंक या 1.02% की बढ़ोतरी के साथ 20,601.10 के लेवल पर बंद हुए।
डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए विचार और सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।
Source: Mint