रसोई से शेयर बाजार तक बासमती का जलवा! इन स्टॉक्स में छुपा है बड़े मुनाफे का स्वाद, चावल प्रोसेसर्स की कमाई भी जानें – basmati rice becomes investors favorite in stock market companies krbl and lt food returns
ET Online • Updated: 4 Jun 2025, 7:33 pm
बासमती का बंपर मुनाफा! KRBL, LT Foods और ये कंपनियां बना सकती हैं आपकी किस्मत
बासमती चावल प्रोसेसिंग कंपनियां अब सिर्फ किचन नहीं, शेयर बाजार में भी कमाल कर रही हैं. KRBL, LT Foods, Chaman Lal Setia और GRM Overseas जैसी कंपनियों ने मजबूत रिटर्न दिए हैं. एक्सपोर्ट, ब्रांड वैल्यू और फाइनेंशियल ग्रोथ के चलते यह सेक्टर निवेशकों के लिए आकर्षक बनता जा रहा है.
चावल सिर्फ रसोई में नहीं, अब शेयर बाजार में भी निवेशकों की पसंद बन रहा है. इसी साल की बात करें तो साल 2025 में भारत की कुछ खास बासमती चावल प्रोसेसिंग कंपनियों ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिए हैं. फिर चाहे बात हो ‘इंडिया गेट’ ब्रांड के लिए पॉपुलर की या दावत’ ब्रांड के लिए पहचानी जानें वाली की. इसके साथ ही और जैसी कंपनियों ने भी शेयर बाजार में अच्छा प्रदर्शन…
इन्वेस्टमेंट आइडियाज की मदद से लें स्मार्ट और बेहतर फैसले
अभी सब्सक्राइब करें और इन सभी शानदार सुविधाओं का लाभ उठाएं!