रणवीर कपूर की फिल्म Ramayana से जुड़ी इस कंपनी के शेयरों में तूफानी तेजी, 10% बढ़ा स्टॉक

Prime Focus Studio Share Price: फेमस एक्टर रणवीर कपूर की आगामी फिल्म ‘रामायण’ (Ramayana) से जुड़ी कंपनी प्राइस फोकस स्टूडियो के शेयरों में आज जोरदार रैली देखने को मिली है। इसके शेयर सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी गुरुवार को 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हासिल किए। इस कंपनी के शेयरों में यह उछाल वित्तीय वर्ष 2026 की पहली तिमाही के नतीजे पेश करने के बाद आया है। यह स्टॉक पिछले तीन महीनों में 62 फीसदी का रिटर्न दे चुका है। अब इसमें एक बार फिर तेजी आई है।

कंपनी का मुनाफा और रेवेन्यू बढ़ा

दरअसल, प्राइम फोकस स्टूडियो ने अप्रैल-जून 2025 तिमाही के लिए 110.47 करोड़ रुपये नेट प्रॉफिट दर्ज किया। वहीं, पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 158.07 करोड़ रुपये शुद्ध घाटा हुआ था। अप्रैल-जून 2025 तिमाही में कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू 22.8 प्रतिशत बढ़कर 976.82 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में 795 करोड़ रुपये था।

शेयरों में 10% का उछाल

पोस्ट प्रोडक्शन और विजुअल इफेक्ट्स कंपनी प्राइम फोकस स्टूडियो के शेयर आज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 153.40 रुपये पर कामकाज की शुरुआत की, जबकि 162.92 रुपये के स्तर पर पहुंचकर इंट्राडे हाई बनाए हैं, जो 10 फीसदी की बढ़ोतरी को दिखाता है। वहीं, बुधवार को 148.11 रुपये के लेवल पर कारोबार की समाप्ति की थी।

6 महीने में 50% से ज्यादा का रिटर्न

पिछले एक महीने से अधिक समय से इस स्टॉक पर दबाव बना हुआ है। इस दौरान इसने 7 प्रतिशत की गिरावट देखी है। हालांकि, 6 महीने के दौरान शेयरों में जोरदार बढ़त हासिल की है। इस अवधि में इसने निवेशकों को 50 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है। वहीं एक वर्ष की का प्रदर्शन देखें, तो इस दौरान महज 16 फीसदी का ही मुनाफा हुआ है।

रामायण फिल्म से कंपनी का ये है रिश्ता

बता दें कि रणवीर कपूर की आगामी फिल्म रामायण का यह कंपनी प्रोडक्शन देख रही है। इसके मालिक नमित मल्होत्रा हैं। पिछले महीने 3 जुलाई को रामायण का टीजर रिलीज होने के बाद इसमें 7 प्रतिशत की तेजी आई थी। कुछ मीडिया रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इस कंपनी में रणवीर कपूर ने 20 करोड़ रुपये का निवेश किया है। कंपनी ने 46 करोड़ रुपये से अधिक शेयरों के प्रेफरेंशियल इश्यू की मंजूरी दी थी, जिसमें रणवीर कपूर का भी नाम शामिल था।

Source: Mint