ये 50 स्टॉक नहीं पैसा छापने की मशीन! महज इतने महीनों में दिए 5500% तक रिटर्न

Multibagger Penny Stocks: पिछले साल सितंबर से शेयर मार्केट में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। बड़े स्तर पर बिकवाली ने निवेशकों के जोश को ठंडा कर दिया है। लेकिन, इस अवधि में कुछ स्मॉलकैप और माइक्रोकैप और पेनी स्टॉक ने शानदार प्रदर्शन किया है। इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, लगभग 50 स्टॉक्स ने सितंबर 2024 से अबतक 200 प्रतिशत से लेकर 5500 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है। इन शेयरों के प्रदर्शन ने निवेशकों को चौका दिया है।

इस पेनी स्टॉक ने की पैसों की बरसात!

जिन शेयरों की हम बात कर रहे हैं, उनमें सबसे अधिक रिटर्न महाराष्ट्र स्थित कंपनी RRP सेमीकंडक्टर ने दिया है। इसने सितंबर 2024 से अबतक 5500 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। सितंबर 2024 में इस स्टॉक की कीमत 50.6 रुपये थी, जबकि मौजूदा समय में इसका प्राइस बढ़कर 2833 रुपये के लेवल को क्रॉस कर गया है। इस दौरान कंपनी का मार्केट कैपिटल 68.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 3858.5 करोड़ रुपये हो गया है।

इन कंपनियों ने भी किया कमाल

ईटी की रिपोर्ट के अनुसार, RRP सेमीकंडक्टर के अलावा एलीटकॉन इंटरनेशनल, सुमीत इंडस्ट्रीज, वेगा ज्वैलर्स, मिडवेस्ट गोल्ड, कोठारी इंडस्ट्रियल कॉरपोरेशन और अरुणिस अबोड राजस्थान ट्यूब मैन्युफैक्चरिंग जैसे कंपनियों ने 1000% से 4800% तक का रिटर्न दिया है। वहीं, नक्ल इंडस्ट्रीज, गुजरात नेचुरल रिसोर्सेज, नैचुराइट एग्रो प्रोडक्ट्स, रेलिक टेक्नोलॉजीज, जट्टाशंकर इंडस्ट्रीज, लायंस कॉरपोरेट मार्केट, दार्जिलिंग रोपवे कंपनी, स्पार्कल गोल्ड रॉक और अरुणिस अबोड ने 200% से 1700% तक का उछाल दर्ज किया है। लेकिन, ध्यान देने वाली बात ये है कि शानदार प्रदर्शन के बावजूद इन कंपनियों में कइयों ने वित्तीय वर्ष 2025 में घाटा दर्ज किया है।

ज्यादातर कंपनियों का फंडामेंटल खराब

जानकारों का कहना है कि निवेशकों ने इन कंपनियों में भविष्य में बड़े बिजनेस की संभावनाओं या कंपनी की किसी छिपी संपत्ति के इस्तेमाल की अवफाहें की निवेश किया। कई निवेशक कंपनियों को लेकर चल रही अफवाहों पर अच्छा मुनाफा कमाने की उम्मीद से पैसा लगा देते हैं। लेकिन इसमें हाई रिस्क का बना रहता है। इन कंपनियों में कुछ ही कंपनियां ऐसी हैं, जिनका फंडामेंटल मजबूत हैं।

डिस्क्लेमर: इस लेख में दिए गए विचार और सिफारिशें व्यक्तिगत विश्लेषकों के हैं, ना कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच लें।

Source: Mint