ये 4 म्‍यूचुअल फंड स्‍टॉक दे सकते हैं 24% तक रिटर्न, रिकॉर्ड SIP से कंपनियों की बढ़ी कमाई, AUM में मजबूत ग्रोथ

AMC Stocks : म्‍यूचुअल फंड में निवेश भारत में लगातार पॉपुलर हो रहा है. महीने दर महीने म्‍यूचुअल फंड (Mutual Fund) इंडस्‍ट्री का आकार भी बढ़ता जा रहा है. म्‍यूचुअल फंड निवेश की सुविधा देने वाली कंपनियों की ग्रोथ मजबूत हो रही है. ऐसे में जहां म्‍यूचुअल फंड में पैसा लगाकर कमाई की योजना बनाते हैं, उसी तरह से कुछ मजबूत और शेयर बाजार (Stock Market) में लिस्‍ट म्‍यूचुअल फंड हाउस के स्‍टॉक में भी निवेश कर बेहतर रिटर्न हासिल कर सकते हैं. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने ऐसी 4 एसेट मैनेजमेंट कंपनियों का चुनाव किया है, जिनके फंडामेंटल अभी फिलहाल सबसे बेहतर नजर आ रहे हैं.  

Also Read : निवेश के लिए ये 5 ऑटो स्‍टॉक हो सकते हैं बेस्‍ट, सेक्टर को लेकर ब्रोकरेज हाउस नुवामा क्‍यों है बुलिश

ब्रोकरेज का कहना है कि वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में मजबूत रिकवरी है. SIP अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर है, और इक्विटी फंड्स (Equity Fund) में होने वाला कुल निवेश धीरे-धीरे बढ़ रहा है. अप्रैल 2025 और मई 2025 में SIP के जरिए निवेश बढ़कर 26,600 करोड़ रुपये और 26,700 करोड़ हो गया, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्‍तर है. नेट इक्विटी इनफ्लो लगातार बढ़ रहा है. मार्च 2025 में ये 24,100 करोड़ रुपये था, अप्रैल में बढ़कर 38,500 करोड़ रुपये हुआ,  मई में 39,800 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. 

AUM : एसेट अंडर मैनेजमेंट में मजबूत ग्रोथ

एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM ) में भी मजबूत ग्रोथ देखने को मिली है. इसमें अप्रैल 2025 में 22% की सालाना बढ़त, मई 2025 में 23% की सालाना बढ़त रही है. इसमें सबसे ज्‍यादा योगदान इक्विटी AUM से आया, जिसमें 23%-25% की ग्रोथ रही. इक्विटी AUM का हिस्सा (कुल AUM में से) अप्रैल 2025 में थोड़ा गिरकर 57.2% से लगभग 30 बेसिस प्वाइंट (bp) कम हुआ, लेकिन मई 2025 में फिर से 80 bp बढ़ गया. 

बड़ी AMCs की सालाना ग्रोथ (मई 2025 तक)

HDFC AMC : 24% ग्रोथ, मार्केट शेयर 11.5%

Nippon AMC : 28% ग्रोथ, मार्केट शेयर 8.5%

Aditya Birla Sun Life AMC : 17% ग्रोथ, मार्केट शेयर 5.6%

UTI AMC : 17% ग्रोथ, मार्केट शेयर 5%

ब्रोकरेज का कहना है कि उम्मीद है कि एसेट मैनेजमेंट कंपनियों की आमदनी में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी्. हालांकि, निवेश पर मिलने वाले रिटर्न (यील्‍ड) में हल्की गिरावट इसका थोड़ा असर डालेगी. फिर भी, बाजार के अच्छे माहौल के चलते अदर इनकम बढ़ेगी, जिससे मुनाफे में भी बढ़ोतरी की उम्‍मीद है. 

Als Read : RIL के स्‍टॉक पर नुवामा ने बढ़ाया टारगेट प्राइस, इन 4 बातों को ध्‍यान में रखकर दी Buy रेटिंग

ABSL AMC 

रेटिंग : Buy
CMP : 789 रुपये 
टारगेट प्राइस : 980 रुपये 
रिटर्न अनुमान : 24%

QAAUM (तिमाही औसत AUM) में अच्छी बढ़त की उम्मीद है, क्योंकि शेयर बाजार में निवेश बढ़ रहा है और मार्केट का माहौल भी सकारात्मक है.

AUM बढ़ने के बावजूद, कुछ निवेश प्रोडक्ट्स में रिटर्न कम होने के कारण कमाई पर दबाव बना रह सकता है.

कास्‍ट टु इनकम रेश्‍यो इस तिमाही और पिछले साल की तुलना में घटने की संभावना है, यानी मुनाफा बढ़ सकता है.

बाजार के अच्छे प्रदर्शन की वजह से कंपनी की अदर इनकम भी अच्छी रहने की उम्मीद है.

Also Read : 5 साल में 500% रिटर्न : मल्‍टीबैगर PNB हाउसिंग फाइनेंस के स्‍टॉक पर UBS बुलिश, करंट प्राइस से कितनी आएगी तेजी

HDFC AMC 

रेटिंग : Buy
CMP : 5,146 रुपये 
टारगेट प्राइस : 6,000 रुपये 
रिटर्न अनुमान : 17%

इक्विटी AUM में अच्छी बढ़त जारी रहने की उम्मीद है, क्योंकि फंड का प्रदर्शन बेहतर हो रहा है. 

तिमाही दर तिमाही तुलना में रिटर्न (यील्‍ड) में थोड़ी गिरावट आने की संभावना है.

कर्मचारियों को दिए जाने वाले बोनस व इंसेंटिव की वजह से खर्च बनाम कमाई का अनुपात (कास्‍ट टु इनकम रेश्‍यो) इस तिमाही में बढ़ सकता है.

बाजार के अच्छे प्रदर्शन से कंपनियों की अदर इनकम में सुधार होने की उम्मीद है्.

Nippon Life India AMC 

रेटिंग : Buy
CMP : 807 रुपये 
टारगेट प्राइस : 940 रुपये 
रिटर्न अनुमान : 16%

AUM में अच्छी बढ़त बनी रहने की उम्मीद है, लेकिन कमाई पर मिलने वाला रिटर्न (यील्‍ड) थोड़ा घट सकता है.

EBITDA मार्जिन (कंपनी का परिचालन मुनाफा) तिमाही दर तिमाही स्थिर रहने की संभावना है.

कास्‍ट टु इनकम रेश्‍यो (CIR) भी इस तिमाही में लगभग पहले जैसा ही रहने की उम्मीद है, क्योंकि खर्चों में कोई बड़ा बदलाव नहीं है.

बाजार के अच्छे प्रदर्शन से कंपनी की अदर इन‍कम में सुधार हो सकता है.

Also Read : निवेश के लिए बेस्‍ट 20 लार्जकैप और मिडकैप स्‍टॉक्‍स, मोतीलाल ओसवाल ने जारी की लेटेस्‍ट लिस्‍ट

UTI AMC 

रेटिंग : Buy
CMP : 1,285 रुपये 
टारगेट प्राइस : 1,550 रुपये 
रिटर्न अनुमान : 21%

AUM में बढ़ोतरी की उम्मीद है, क्योंकि निवेश लगातार आ रहा है और बाजार में बढ़त का असर भी दिख रहा है. 

FY26 की पहली तिमाही (1QFY26) में रिटर्न (यील्‍ड) थोड़ा घट सकता है.

EBITDA मार्जिन (कंपनी का ऑपरेशनल मुनाफा) बेहतर हो सकता है, क्योंकि कामकाज में कुशलता बढ़ रही है.

अदर इनकम में भी सुधार की उम्मीद है, खासकर बाजार से मिलने वाले फायदे (MTM गेंस) की वजह से.

(Disclaimer: स्‍टॉक पर सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार भी नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Source: Financial Express