ये स्मॉलकैप स्टॉक कमाल कर रहे हैं, जून तिमाही के नतीजे बता रहे हैं स्टॉक ने दिये मैजिकल रिटर्न

शेयर मार्केटमें पिछली तिमाही में कई उतार चढ़ाव आए और निवेशकों को मार्केट की वोलेटिलिटी देखनी पड़ी. इसी अवधि में कुछ स्मॉलकैप स्टॉक ऐसे भी रहे, जिनमें मैजिकल रिटन मिला.उतार चढ़ाव वाले बाज़ार में कुछ स्मॉलकैप स्टॉक ने हैरतअंगेज़ रिटर्न दिया.

जून 2025 तिमाही के अर्निंग सीज़न में स्मॉल-कैप कंपनियों के प्रभावशाली नतीजे सामने आए, जिनमें 91 कंपनियों ने सेल और मुनाफे दोनों में ज़बरदस्त वृद्धि दर्ज की. यह इस अवधि के दौरान स्मॉल-कैप सेक्टर में मज़बूत ग्रोथ को दर्शाता है.
इनमें से 33 स्टॉक ने पिछले एक साल में 25% से ज़्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की है, लेकिन असली आकर्षण एक दर्जन ऐसे स्टॉक हैं जिन्होंने न केवल असाधारण वित्तीय परिणाम दिए, बल्कि सिर्फ़ 12 महीनों में 80% से 160% के बीच रिटर्न भी दिया और उनमें से तीन मल्टीबैगर बन गए.
पारादीप फॉस्फेट्स, रवींद्र एनर्जी, सारदा एनर्जी बन गए मल्टीबैगर स्टॉक
मल्टीबैगर स्टॉक की लिस्ट में सबसे ऊपर पारादीप फॉस्फेट्स जो केमिकल सेक्टर की एक उर्वरक कंपनी है. मजबूत बुनियादी बातों के दम पर इस शेयर ने एक साल में 162% की छलांग लगाई है. कंपनी ने जून तिमाही में 3754 करोड़ रुपये की बिक्री (सालाना आधार पर 58% की वृद्धि) दर्ज की, लेकिन असली खास बात इसका 3950% की प्रॉफिट में उछाल है, जो 256 करोड़ रुपये तक पहुंच गई. यह एक शक्तिशाली बदलाव या नाटकीय रूप से काम करने वाले परिचालन उत्तोलन का संकेत हो सकता है.
इसके बाद रवींद्र एनर्जी है , जिसने सभी कंपनियों में सबसे अधिक 616% की साल-दर-साल सेल ग्रोथ दर्ज की. इस स्टॉक की कीमत 102% बढ़ी. स्टॉक में 315% सालाना आधार पर ग्रोथ देखी गई और 24 करोड़ रुपये के मुनाफे के साथ यह स्पष्ट है कि इस बिजली उत्पादन कंपनी में वॉल्यूम और मार्जिन दोनों में ग्रोथ देखी जा रही है.
सारदा एनर्जी एंड मिनरल्स ने बिक्री में 78% की बढ़ोतरी और मुनाफे में 118% की ग्रोथ के साथ 101% की उछाल के साथ 423 करोड़ रुपये तक पहुंचकर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. यह लौह एवं इस्पात उत्पादक इंफ्रा और कमोडिटी की लहर पर सवार है.
लिकर स्टॉक में तिलकनगर इंडस्ट्रीज ने साल भर में 96% रिटर्न दिखाया है. इसने बिक्री में 864 करोड़ रुपये (30% सालाना वृद्धि) और लाभ में 121% की प्रभावशाली वृद्धि दर्ज की, जो 89 करोड़ रुपये तक पहुंच गई. संभवतः प्रीमियम उत्पाद मिश्रण या परिचालन दक्षता के माध्यम से मार्जिन विस्तार का संकेत देती है.
मनोरमा इंडस्ट्रीज ने 117% सेल ग्रोथ और लाभ में 247% की वृद्धि दर्ज की. कंज्यूमर ड्यूरेबल्स प्लेयर टाइमेक्स ग्रुप इंडिया ने लाभ में 504% की आश्चर्यजनक ग्रोथ हासिल की. हालांकि कम आधार से 15 करोड़ रुपये तक पहुंच गया.
शैली इंजीनियरिंग प्लास्टिक्स (प्लास्टिक उत्पाद) 84 % बढ़ गया गोल्डियम इंटरनेशनल , जिसके शेयर प्राइस में 83% की वृद्धि हुई है.

वी2 रिटेल 89% चढ़ा, बिक्री और लाभ में क्रमशः 52% और 51% की वृद्धि हुई. ल्यूमैक्स ऑटो टेक्नोलॉजीज का शेयर 84% बढ़ा, जिसने ऑटो कंपोनेंट सेक्टर में मांग में लगातार वृद्धि दिखाई.

Source: Economic Times