Stock Market Live Updates: पिछले हफ्ते शेयर मार्केट में लागातर 6 हफ्तों की गिरावट के बाद तेजी में के साथ क्लोजिंग हुई। छुट्टियों के कारण छोटे सप्ताह में बाजार में करीब 1 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली। निवेशक HSBC India मैन्युफैक्चरिंग, सर्वेसेज डोमैस्टिक हाई फ्रिक्वेंसी डेटा और ग्रोथ मोमेंटम के लिए संकेत पर नजर बनाए हुए हैं। शुक्रवार को सेंसेक्स 57.75 अंक या 0.07% की बढ़त के साथ 80,597.66 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 11.96 अंक या 0.05% की तेजी के साथ 24,631.30 के लेवल पर बंद हुआ।
निफ्टी के लिए इस लेवल पर सपोर्ट
LKP सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट रूपक डे ने कहा, शुक्रवार को ट्रंप-पुतिन की मीटिंग से पहले निफ्टी में सुस्त कारोबारी सत्र देखने को मिला। इसने रेंज बाउंड किया। जब तक इंडेक्स 24,337 के ऊपर बना रहता है, तब तक कुल मिलाकर तेजी के ट्रेंड की संभावना है। ऊपरी स्तर पर, रजिस्टेंस 24,660 और 24,850 पर है, जबकि 24,337 से नीचे गिरने पर बियरिश ट्रेंड फिर से शुरू हो सकता है।
गिफ्ट निफ्टी में भारी उछाल
सोमवार को गिफ्ट निफ्टी भारी तेजी देखने को मिली है। यह NSE IX पर 210 अंकों के शानदार उछाल के साथ 24,894 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। ऐसे में आज दलाल स्ट्रीट पर तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत होगी।
US मार्केट का ऐसा रहा हाल
वहीं, अमेरिकी शेयर बाजार शुक्रवार को मिक्स-अप क्लोज हुआ। ब्लूचिप डॉव जॉन्स इंट्राडे हाई के साथ बंद हुआ। Dow Jones 34.86 अंक या 0.08% के उछाल के साथ 44,946.12 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि S&P 500 इंडेक्स 18.74 अंक या 0.29% की गिरावट के साथ 6,449.80 के लेवल पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डैक 87.69 अंक या 0.40% की गिरावट के साथ 21,622.98 के लेवल पर बंद हुआ।
डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए विचार और सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों, विशेषज्ञों और ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।
Source: Mint