यह नवरत्न PSU कंपनी देने जा रही अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट नजदीक

Shipping Corporation Dividend 2025: नवरत्न पीएसयू कंपनी शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (SCI) ने अपने निवेशकों के लिए अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी ने 10 रुपये फेस वैल्यू पर 65.90 यानी 6.59 रुपये का डिविडेंड को मंजूरी दी है। हालांकि, यह अभी शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है। अगले महीने 19 सितंबर को कंपनी की आगामी सालाना आम बैठक होने वाली है, जिसमें अन्य बातों के साथ-साथ डिविडेंड पर भी मंजूरी दी जाएगी। कंपनी ने डिविडेंड के लिए पात्र शेयरधारकों की पहचान के लिए पहले ही रिकॉर्ड डेट तय कर दी है।

क्या है रिकॉर्ड डेट?

शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (SCI) ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि अगर कोई डिविडेंड है, तो उसके लिए 5 सिंतबर 2025 रिकॉर्ड डेट होगी। ऐसे में निवेशकों के पास 4 सितंबर तक कंपनी के शेयर खरीदने का मौका है। रिकॉर्ड डेट पर जिन शेयरधारकों का नाम कंपनी के रजिस्ट्रर में दर्ज होगा, वे डिविडेंड के लिए पात्र होंगे।

5 साल में मल्टीबैगर रिटर्न

बता दें कि मंगलवार को शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (SCI) के शेयर लगभग 2 प्रतिशित गिरावट के साथ 210.21 रुपये के लेवल पर बंद हुए। पिछले एक महीने में यह 1.7 प्रतिशत नीचे ट्रेड कर रहा है, जबकि 6 महीने में 38 फीसदी से अधिक का शानदार रिटर्न दिया है। वहीं, एक साल के प्रदर्शन की बात करें, तो इस दौरान शेयर 22 प्रतिशत नीचे चले गए हैं। हालांकि, 5 साल में निवेशकों को 240 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड

मालूम हो कि शिपिंग कॉर्पोरेशन पहले भी शेयरधारकों को डिविडेंड का इनाम देती रही है। कंपनी ने 2024 में 0.50 रुपये प्रति शेयर का लाभांश जारी किया था। वहीं, 2023 में 0.44 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड बांटा था। इस बार का 6.59 रुपये का डिविडेंड कंपनी के इतिहास में सबसे ज्यादा है, जो इसकी मजबूत वित्तीय स्थिति को दिखाता है। बता दें कि जून 2025 तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 21.51% बढ़कर 354.17 करोड़ रुपये रहा, जबकि रेवेन्यू 26.18% बढ़कर 1514.27 करोड़ रुपये हो गया।

डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए विचार और सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों, विशेषज्ञों और ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।

Source: Mint