क्या कहा ब्रोकरेज ने?
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन ने HAL के स्टॉक पर ‘ओवरवेट’ रेटिंग बनाए रखी है. इसके लिए ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन ने 6,105 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है.
ब्रोकरेज फर्म ने अपने नोट में लिखा कि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) लगातार प्रगति कर रही है, जिसका क्रेडिट स्ट्रॉन्ग ऑर्डर बुक और जल्द ही आने वाले कई संभावित ऑर्डरों को जाता है.
जेपी मॉर्गन ने कहा कि एएमसीए (एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट) प्रोजेक्ट की प्रगति पर बारीकी से नज़र रखना महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसमें लॉन्गटर्म संभावनाएं हैं क्योंकि भारत अपने पुराने लड़ाकू विमानों को नए विमानों से बदलने की योजना बना रहा है.
अपनी रिपोर्ट में ब्रोकरेज ने कहा कि एचएएल लगातार प्रगति कर रहा है और उसके पास भविष्य की कई योजनाएं हैं. इसमें उल्लेख किया गया है कि एचएएल को जुलाई के अंत तक जीई एयरोस्पेस से एलसीए एमके1ए फाइटर जेट के लिए दूसरा इंजन मिलने की उम्मीद है. पहला इंजन अप्रैल में डिलीवर किया गया था. यह एचएएल की अपनी प्रोडक्शन कैपेसिटी में सुधार करने और समय पर विमान डिलीवर करने की बड़ी योजना का हिस्सा है.
जेपी मॉर्गन ने कहा कि एचएएल ने पहले ही रिजर्व इंजन का इस्तेमाल करके छह एलसीए एमके1ए फाइटर जेट बनाए हैं. जीई एयरोस्पेस ने 2025 में 12 इंजन देने का वादा किया है, जिससे एचएएल को वित्तीय वर्ष 2025-26 (FY26) में 12 विमान देने की अनुमति मिल जाएगी. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि नए एलसीए एमके2 जेट का प्रोटोटाइप मार्च 2026 तक तैयार होने की उम्मीद है, और एचएएल के पास इन प्रोटोटाइप जेट को बनाने के लिए पहले से ही पर्याप्त एफ-414 इंजन हैं.
जेपी मॉर्गन ने कहा कि एलसीए एमके2 जेट के लिए भारत में एफ-414 इंजन बनाने के लिए आवश्यक 80% टेक्नोलॉजी के ट्रांसफर के लिए बातचीत पूरी हो चुकी है. अभी, कमर्शियल विवरणों के बारे में चर्चा चल रही है. एचएएल को उम्मीद है कि अगले तीन महीनों के भीतर फाइनल कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर हो जाएंगे.
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
Source: Economic Times