ऑटो और फाइनेंशियल स्टॉक में बढ़त देखी जा रही है. पिछले सत्रों से बाजार में उतार-चढ़ाव बना हुआ है, जिससे निवेशकों के लिए इसमें आगे बढ़ना एक बड़ी चुनौती बन गया है. इस माहौल में घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के ये 7 स्टॉक रिकमंडेशन महत्वपूर्ण हैं.
Bharat Dynamics Ltd
मोतीलाल ओसवाल ने भारत डायनेमिक्स को 1,900 रुपये के टारगेट के साथ खरीदने की रेटिंग दी है, जो मौजूदा प्राइस 1,576.00 रुपए से 19.5% की वृद्धि की संभावना है. स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 2,096.60 रुपए है.
One 97 Communications Ltd
ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल पेटीएम को संचालित करने वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशन के शेयर प्राइस में बढ़ोतरी को लेकर पॉज़िटिव है. ब्रोकरेज ने इस स्टॉक का टारगेट नहीं बताया है, लेकिन इस स्टॉक पर लंबी अवधि का नज़रिया रखने की सलाह दी. फिलहाल यह स्टॉक 1150 रुपए के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.
Time Technoplast Ltd
टाइम टेक्नोप्लास्ट पर मोतीलाल ओसवाल ने 578 रुपये के टारगेट प्राइस दिये हैं. यह स्टॉक 443.00 रुपए के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. मोतीलाल ओसवाल ने जिसमें जो टारगेट दिया है, उसके अनुसार 29.4% की ग्रोथ की संभावना दर्शाता है.
HDFC Life Insurance Company Ltd
एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के शेयर प्राइस 788 रुपए के लेवल पर ट्रेड कर रहे हैं. एमओएसएल ने इस स्टॉक को 910 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की रेटिंग दी है, जो 17.2% की ग्रोथ की संभावना दर्शाता है.
Vishal Mega Mart Ltd
मोतीलाल ओसवाल ने विशाल मेगा मार्ट के शेयर 165 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की रेटिंग दी है, जो 14.3% की वृद्धि की संभावना दर्शाता है. फिलहाल यह स्टॉक 146.85 रुपए के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.
ICICI Bank Ltd
मोतीलाल ओसवाल ने आईसीआईसीआई बैंक के शेयरको 1,650 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की रेटिंग दी है.
यह बैंकिंग स्टॉक फिलहाल 1427 रुपए के लेवल पर है, जहां से यह 16% की ग्रोथ दर्ज कर सकता है.
Radico Khaitan Ltd
रेडिको खेतान के शेयर प्राइस 2,851.00 रुपए के लेवल पर ट्रेड कर रहे हैं. ब्रोकरेज ने इस शेयर को 3,250 के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की रेटिंग दी है, जो 15.2% की बढ़त की संभावना दर्शाता है.
Source: Economic Times