Stocks to Buy : शेयर बाजार में पैसा लगाकर बेहतर रिटर्न कमाना चाहते हैं. अगर हां तो ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के 3 लेटेस्ट टॉप पिक्स पर नजर रख सकते हैं. ब्रोकरेज ने बेहतर फंडामेंटल को देखते हुए इन शेयरों को चुना है और इनमें करंट प्राइस से 23 फीसदी तक रिटर्न की उम्मीद जताई है. ब्रोकरेज हाउस बकायदा रिसर्च के बाद और भविष्य में ग्रोथ पोटेंशियल चेक करने के बाद किसी स्टॉक पर खरीदारी या बिकवाली करने की राय बनाते हैं. ऐसे में ये 3 स्टॉक आपके पोर्टफोलियो को मजबूती दे सकते हैं.
Shriram Finance पर मोतीलाल ओसवाल
मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) का कहना है कि श्रीराम फाइनेंस के नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) में सुधार की उम्मीद है, क्योंकि अतिरिक्त तरलता (सप्लस लिक्विडिटी) सामान्य हो रही है और इंटरेस्ट रेट साइकिल घट रहा है. कंपनी की चुनौतियां जल्द ही समाप्त होंगी. मोतीलाल ओसवाल ने श्रीराम फाइनेंस के लिए 800 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जो 648 रुपये के मौजूदा स्तर से 23% की संभावित ग्रोथ दर्शाता है. ब्रोकरेज का कहना है कि पिछले दो साल में AUM (एसेट्स अंडर मैनेजमेंट) और एसेट क्वालिटी पर कंपनी का प्रदर्शन अपने समकक्षों से बेहतर रहा है. वर्तमान में NIM और एसेट क्वालिटी में अस्थायी चुनौतियां हैं, जो धीरे-धीरे समाप्त होंगी.
श्रीराम फाइनेंस के मजबूत फैक्टर
मार्केट लीडरशिप : श्रीराम फाइनेंस की बाजार में प्रमुख स्थिति है.
हाई-ग्रोथ वाले नॉन-ऑटो सेगमेंट में रणनीतिक डाइवर्सिफिकेशन, कंपनी ऑटो सेक्टर के बाहर अन्य हाई-ग्रोथ सेगमेंट्स में विस्तार कर रही है.
मार्जिन और ऑपरेटिंग एफिशिएंसी में सुधार की संभावना है.
आकर्षक मूल्यांकन और भविष्य में मजबूत कमाई की संभावना.
CEAT पर मोतीलाल ओसवाल
मोतीलाल ओसवाल ने सीईएटी (CEAT) पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. ब्रोकरेज फर्म ने टायर निर्माता के लिए 4,159 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जो मौजूदा स्तर से 15% की संभावित बढ़ोतरी को दर्शाता है. टायर उद्योग में CEAT का प्रदर्शन ट्रैक्टर और 2-व्हीलर रिप्लेसमेंट सेगमेंट की बढ़ती मांग से समर्थित है. कंपनी की वित्तीय योजनाओं और रणनीतिक निर्णयों के साथ, यह स्टॉक संभावित रूप से निवेशकों के लिए लाभदायक साबित हो सकता है.
भारतीय व्यवसाय में प्रदर्शन
कंपनी के प्रबंधन को ट्रैक्टर और 2-व्हीलर रिप्लेसमेंट सेगमेंट में अच्छी मांग की उम्मीद है. हालांकि, 2-व्हीलर OEM (ऑरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर) की मांग में अब गिरावट आ रही है.
पैसेंजर वाहन (PV) रिप्लेसमेंट : 0-5% की ग्रोथ दर्ज कर सकता है.
PV OEM : FY26 में सलाना बेसिस पर पीवी ओईएम स्थिर रहने की संभावना है.
कैमसो डील के तहत, कंपनी 225 मिलियन डॉलर की कुल राशि में से लगभग 60% भुगतान एक महीने के भीतर करेगा और शेष राशि अगले 1-3 साल में देनी होगी.
PNB Housing Finance पर मोतीलाल ओसवाल
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने PNB हाउसिंग फाइनेंस पर ‘खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. शेयर के लिए टारगेट प्राइस 1,230 रुपये दिया गया है, जो मौजूदा स्तर से 16.4% की संभावित ग्रोथ को दर्शाता है. PNB हाउसिंग फाइनेंस निकट अवधि की चुनौतियों को संभालने और लंबी अवधि में ग्रोथ प्रदान करने के लिए तैयार है. इसका मजबूत एसेट क्वालिटी और रणनीतिक उत्पाद मिश्रण इसे निवेशकों के लिए आकर्षक विकल्प बनाता है.
प्रमुख पॉजिटिव फैक्टर्स
हाउसिंग फाइनेंस में मजबूत आधार : पिछले 2-3 साल में PNB हाउसिंग फाइनेंस ने अपने हाउसिंग फाइनेंस बिजनेस को मजबूत किया है.
NIM में संभावित कमी : निकट भविष्य में नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) में संभावित गिरावट का सामना करने और इसे उत्पाद मिश्रण (प्रोडक्ट मिक्स) में सुधार के माध्यम से धीरे-धीरे कम करने के लिए कंपनी तैयार है.
ब्याज दर में गिरावट : घटती ब्याज दर के माहौल में कंपनी ने खुद को कुशलतापूर्वक स्थिति में रखा है.
एसेट क्वालिटी में सुधार: PNB हाउसिंग की ग्रॉस स्टेज 3 (GS3) संपत्तियां मार्च 2024 के 1.5% से घटकर मार्च 2025 में 1.1% हो गईं.
प्रोविजन राइट-बैक : FY25 में रिकवरी से प्रोविजन राइट-बैक हुआ, जो खराब लोन वसूली से प्रेरित था.
FY26 के लिए क्रेडिट लागत 10 बेसिस प्वॉइंट्स रहने की उम्मीद है.
FY25-27 के दौरान लोन बुक में 19% CAGR और नेट प्रॉफिट में 18% CAGR की संभावना.
FY27 तक RoA (रिटर्न ऑन एसेट्स) 2.5% और RoE (रिटर्न ऑन इक्विटी) 13.3% रहने की उम्मीद.
(Disclaimer: स्टॉक पर सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)
Source: Financial Express