मॉर्गन स्टैनली की बुलिश रिपोर्ट के बाद REC और PFC में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। पावर फाइनेंस कंपनियों पर मॉर्गन स्टैनली की रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2025-28 की अवधि में PFC और REC 12 फीसदी लोन CAGR हासिल कर सकते हैं। इस अवधि में PFC और REC की एवरेज ROE 17-19 फीसदी रह सकती है। ब्रोकरेज का कहना है कि वित्त वर्ष 2027 के 5-6x पर अनुमानित P/E पर लो मिड-टीन लोन ग्रोथ संभव है। आगे 3.8-4.5 फीसदी डिविडेंड यील्ड बरकरार रह सकता है। इन कंपनियों की एसेट क्वालिटी स्टेबल और रिस्क-रिवॉर्ड बेहतर रह सकता है।
मॉर्गन स्टैनली ने PFC में Overweight Call देने के साथ 508 रुपए प्रति शेयर का टारगेट दिया है। वहीं, REC पर भी इसने Overweight Call दी है। वहीं, टारगेट 485 रुपए प्रति शेयर का दिया है।
PFC के शेयरों पर बात करें तो फिलहाल ये शेयर 9.15 रुपए यानी 2.19 फीसदी की बढ़त के साथ 427 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। आज ये शेयर 425.75 रुपए पर खुला था। वहीं, कल इसकी क्लोजिंग 417.75 रुपए पर हुई थी। आज का इसका दिन का हाई 430 रुपए और दिन का लो 422.30 रुपए है। स्टॉक का 52 वीक आई 580 रुपए और 52 वीक लो 357.25 रुपए है। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 13,334,019 शेयर है। पिछले 1 हफ्ते में ये शेयर 2.67 फीसदी भागा है। वहीं, 1 महीने में इसमें 1.15 फीसदी की कमजोरी देखने को मिली है। 3 महीने में ये शेयर 8.30 फीसदी भागा है। वहीं, जनवरी से अब तक इस शेयर में 4.91 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं, 1 साल में ये शेयर 23.94 फीसदी टूटा है। वहीं, 3 साल में इसमें 389.39 फीसदी की तेजी हाई है।
REC की चाल पर नजर डालें तो यह शेयर 6.50 रुपए यानी 1.66 फीसदी की बढ़त के साथ 398 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। पिछले 1 हफ्ते में ये शेयर 0.58 फीसदी भागा है। वहीं, 1 महीने में इसमें 6.64 फीसदी की कमजोरी देखने को मिली है। 3 महीने में ये शेयर 2.17 फीसदी भागा है। वहीं, जनवरी से अब तक इस शेयर में 20.55 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं, 1 साल में ये शेयर 34.99 फीसदी टूटा है। वहीं, 3 साल में इसमें 305.50 फीसदी की तेजी हाई है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Source: MoneyControl