मॉर्गन स्टेनली का फेवरेट है आदित्य बिरला ग्रुप का यह स्टॉक, कहा कंपनी के पास कई अच्छे मौके हैं, 25% तेज़ी की संभावना

नई दिल्ली: आदित्य बिरला ग्रुप की कंपनी Grasim Industries Ltd के स्टॉक में गुरुवार को तेज़ी देखने को मिल रही है. गुरुवार को स्टॉक हरे निशान पर खुला और इसने 2809 रुपये के अपने इंट्राडे हाई लेवल को टच किया. ख़बर लिखे जाने तक भी कंपनी के शेयर 0.054 प्रतिशत की तेज़ी के साथ 2800 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहे थे. पिछले सात ट्रेडिंग सेशन में से चार सेशन में इसमें गिरावट देखने को मिली है, लेकिन अब ये उभरता नज़र आ रहा है.

ब्रोकरेज को पूरा भरोसा

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने ग्रासिम इंडस्ट्रीज के स्टॉक पर ‘ओवरवेट’ रेटिंग दी है. इसके लिए ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 3500 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है. यह टारगेट प्राइस स्टॉक के पिछले बंद भाव से 25 प्रतिशत की तेज़ी की संभावना को दर्शाता है.
ग्रासिम इस समय मॉर्गन स्टेनली का पसंदीदा शेयर है। ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि कंपनी के पास कई ऐसे मौके हैं जिससे आने वाले महीनों में इसके शेयर की कीमत में बढ़ोतरी हो सकती है.

इन मौकों में कंपनी के बढ़ते पेंट बिजनेस से उच्च रिटर्न की संभावना, इसकी सहायक कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट से स्थिर लाभ वृद्धि और इसके न्यू एज बिजनेस का तेज़ी से विस्तार शामिल है.
इसके अलावा, ग्रासिम के बाजार मूल्य और इसके स्वामित्व वाली कंपनियों के मूल्य (जिसे होल्डको डिस्काउंट के रूप में जाना जाता है) के बीच का अंतर कम हो रहा है, जिसे इस शेयर के लिए एक सकारात्मक संकेत माना जा रहा है.

म्युचअल फंड ने बढ़ाई हिस्सेदारी

कंपनी के स्टॉक में म्युचअल फंड ने भी अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. ट्रेंडलाइन के मुताबिक, म्यूचुअल फंड ने मार्च 2025 तिमाही में अपनी हिस्सेदारी को 7.07 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.22 प्रतिशत कर दिया है.

शेयर परफॉरमेंस

हालांकि पिछले एक साल में यह स्टॉक 0.08 प्रतिशत तक गिरा है. लेकिन पिछले 5 साल में इसने निवेशकों को 361 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 2896 रुपये है, तो स्टॉक का 52 वीक लो लेवल 2276 रुपये है. अगर स्टॉक के करेंट मार्केट प्राइस को देखें तो यह अपने 52 वीक हाई लेवल को पार करने के बिल्कुल नज़दीक है.

(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)

Source: Economic Times