मेटल सेक्टर को इग्नोर न करें; निफ़्टी मेटल इंडेक्स 6 महीने में 11% बढ़ा, इन 5 स्टॉक्स से बनेगा रिटर्न

नई दिल्ली: साल 2025 की शुरुआत से ही मेटल सेक्टर में तेजी बनी हुई है। जिसका नतीजा यह हुआ है कि पिछले 6 महीने में निफ़्टी मेटल इंडेक्स में 11% से अधिक का रिटर्न दिया है बीते 6 महीने के दौरान निफ्टी 50 इंडेक्स ने मात्र 5% का रिटर्न दिया है। टेक्निकली गौर किया जाए तो एक्सपर्ट का मानना है कि निफ़्टी मेटल इंडेक्स पिछले 8 महीने के कंसोलिडेशन को तोड़ करके बाहर निकल चुका है। एमएसीडी पर इस समय बुलिश क्रॉसओवर दिखाई दे रहा है। यानी सेक्टर में आगे भी तेजी बनी रह सकती है।

अब बड़ा सवाल यह है कि अगर सेक्टर में आगे भी तेजी बनी रहने की उम्मीद है तो किन मेटल स्टॉक में निवेश करना फायदेमंद रहेगा। तो इसका जवाब बाजार के टॉप एक्सपर्ट्स ने दिया है जो हम आपको आगे बताएंगे–
सेंट्रम ब्रोकिंग के निलेश जैन ने बाजार 4 मेटल स्टॉक्स पर खरीदारी की सलाह दी है। जो इस प्रकार है।

जेएसडब्ल्यू स्टील शेयर

निलेश जैन ने सबसे पहले जेएसडब्ल्यू स्टील को 1040 रुपए से 1046 रुपए के रेंज में खरीदारी करने की सलाह दी है। शेयर पर 1200 रुपए के टारगेट प्राइस के साथ 981 रुपए के लेवल पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी गई है। कुल मिलाकर के शेयर से 15% तेजी की उम्मीद है।

नाल्को (नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड)

एक्सपर्ट जैन ने दूसरा शेयर नाल्को के तौर पर पसंद किया है। नाल्को शेयर को आप 192 रुपए से 194 रुपए की रेंज में खरीद सकते हैं शेयर पर सुरक्षा के तौर पर 183 रुपए का स्टॉप लॉस लगा करके 218 रुपए का टारगेट प्राइस देख सकते हैं।

सेल या स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया

सेल शेयर को 133 रुपए से लेकर के 135 रुपए की रेंज में खरीदारी कर सकते हैं। शेयर पर 191 रुपए के टारगेट प्राइस के साथ आप 127 रुपए पर स्टॉप लॉस लगा सकते हैं।

जिंदल स्टील एंड पावर शेयर

निलेश जैन ने अंतिम मेटल स्टॉक के तौर पर जिंदल स्टील एंड पावर को पसंद किया है एक्सपर्ट को इस शेयर से करीब 14% तेजी की उम्मीद है उन्होंने शेयर को 957 रुपए से 965 रुपए की रेंज में खरीदारी करने की सलाह दी है। शेयर पर 1100 रुपए का टारगेट प्राइस सेट किया गया है। शेयर पर स्टॉप लॉस के तौर पर 910 रुपए दिया गया है।

हिंदुस्तान जिंक कंपनी शेयर

यस सिक्योरिटीज ब्रोकरेज के मानव गोगिया यानी हिंदुस्तान जिंक कंपनी के शेयर पर खरीदारी करने का रिकमेंडेशन दिया है। इस शेयर को आप 451 रुपए की रेंज में खरीदारी कर सकते हैं। शेयर एक फंडामेंटल पिक के तौर पर चुना गया है। शेयर पर 551 रुपए का टारगेट प्राइस दिया गया है। कुल मिलाकर के इस शेयर से करीब 22% तेजी की उम्मीद है।

(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)

Source: Economic Times